भीलवाड़ा. जिले में नगर परिषद की ओर से संचालित 4 रैन बसेरों का सोमवार को अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर रिछपाल सिंह बुरड़क ने निरिक्षण किया. इस दौरान उन्होने वहां पर हो रही व्यवस्थाओं को देखा और उनमें आवश्यक सुधार करने के अधिकारियों को निर्देश दिए. इसके अलावा बुरड़क ने कांवाखेड़ा स्थित रैन बसेरे में केयर टेकर नहीं होने पर अधिकारियों को फटकार लगाई है.
अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर रिछपाल सिंह बुरड़क ने कहा कि बढ़ती सर्दी को देखते हुए नगर परिषरद की ओर से संचालित 4 स्थाई रैन बसेरों में हो रही व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया है. जिसमें पलंग, गद्दे, रजाई, तकिया, महिला-पुरूष शौचालयों, पीने का पानी, फर्स्ट बॉक्स और साफ-सफाई व्यवस्था का जायजा लिया.
जिसके तहत सभी जगहों पर रहने की अच्छी व्यवस्थाऐं पाई गई हैं. वहीं, कावा खेड़ा स्थित रैन बसेरे में केयरटेकर नहीं होने पर संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं, कि जल्द से जल्द व्यवस्था को दुरुस्त करवाया जाए. रैन बसेरों में केयरटेकर नहीं हैं, उनको लेकर व्यवस्था पूरी की जाए. बता दें कि भीलवाड़ा शहर में 5 रैन बसेरे हैं, जिसमें से 4 नगर परिषद के अंतर्गत आते हैं और 1 अस्थायी नगर विकास न्यास के अंतर्गत आता है.
रैन बसेरों की व्यवस्थाएं
इन रैन बसेरों में 15 से 20 लोग एक बार में ठहर सकते हैं. इसके साथ ही महिलाओं के लिए रैन बसेरों में अलग से व्यवस्था की गई है. अलग-अलग शौचालय की व्यवस्था भी की गई है, इन रैन बसेरों में एक चौकीदार भी बैठाया जाता है. इसके साथ ही प्राथमिक उपचार किट भी मुहैया कराई गई है.