ETV Bharat / state

भीलवाड़ाः मिड डे मिल का खाना खाने से 35 बच्चों की बिगड़ी तबीयत

भीलवाड़ा जिले के गंगापुर क्षेत्र में झबरकिया के सरकारी विद्यालय में पोषाहार खाने के बाद दो दर्जन से ज्यादा बच्चों की तबीयत बिगड़ गई. जहां बच्चों को उपचार के लिए गंगापुर उपखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया.

bilwara food poisoning, फूड पॉइ‍जनिंग न्यूज
author img

By

Published : Aug 13, 2019, 5:09 PM IST

भीलवाड़ा. जिले के गंगापुर क्षेत्र में झबरकिया के सरकारी विद्यालय में पोषाहार खाने के बाद दो दर्जन से ज्यादा बच्चों की तबीयत बिगड़ गई. जहां बच्चों को उपचार के लिए गंगापुर उपखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया. वहीं पूरे मामले में उपखंड अधिकारी ने घटना की जांच के निर्देश दिए है.

फूड प्वॉइजनिंग से बच्चों की बिगड़ी तबीयत

भीलवाड़ा जिले के सहाडा तहसील के झबरकिया ग्राम स्थित राजकीय उच्‍च प्राथमिक विद्यालय में मिडे डे मिल का खाना खाने के बाद फूड पॉइ‍जनिंग से करीब 3 दर्जन से अधिक बच्‍चों को हालत खराब हो गयी. जिसके बाद 35 बच्‍चों को गंगापुर के चिकित्‍सालय में भर्ती करवाया गया है. जहां एक बच्‍चे की हालत गंभीर होने के कारण उसे भीलवाड़ा रैफर कर दिया गया है. झबरकिया ग्राम के लिए एक मेडिकल टीम को भेजा गया है.

पढ़ें- भाजपा मुख्यालय में होर्डिंग बदला, पहली बार पार्टी के होर्डिंग में नजर आए राजेंद्र राठौड़

वहीं हालत को संभालने के लिए प्रशासन ने भीलवाड़ा, रायपुर और सहाड़ा से मेडिकल टीमें भी बुलवायी है. झबरकिया ग्राम से अभी भी बच्‍चों के गंगापुर अस्‍पताल में पहुंचने का सिलसिला जारी है. गंगापुर के उपखण्‍ड अधिकारी सी.एल.शर्मा ने बताया कि मंगलवार को राजकीय उच्‍च प्राथमिक विद्यालय में मिडे डे मिल में कड़ी-चावल बना था. जिसे खाने के बाद वहां के बच्‍चों की हालत बिगडने लगी. जिसकी सूचना पर एक टीम को मौके पर भेजा गया और गंभीर बच्‍चों को गंगापुर के अस्‍पताल में लाया गया. शर्मा ने कहा कि मिडे डे मिल के खाने की जांच करवाई जाएगी साथ ही कुछ गलत पाया जाता है तो दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी.

भीलवाड़ा. जिले के गंगापुर क्षेत्र में झबरकिया के सरकारी विद्यालय में पोषाहार खाने के बाद दो दर्जन से ज्यादा बच्चों की तबीयत बिगड़ गई. जहां बच्चों को उपचार के लिए गंगापुर उपखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया. वहीं पूरे मामले में उपखंड अधिकारी ने घटना की जांच के निर्देश दिए है.

फूड प्वॉइजनिंग से बच्चों की बिगड़ी तबीयत

भीलवाड़ा जिले के सहाडा तहसील के झबरकिया ग्राम स्थित राजकीय उच्‍च प्राथमिक विद्यालय में मिडे डे मिल का खाना खाने के बाद फूड पॉइ‍जनिंग से करीब 3 दर्जन से अधिक बच्‍चों को हालत खराब हो गयी. जिसके बाद 35 बच्‍चों को गंगापुर के चिकित्‍सालय में भर्ती करवाया गया है. जहां एक बच्‍चे की हालत गंभीर होने के कारण उसे भीलवाड़ा रैफर कर दिया गया है. झबरकिया ग्राम के लिए एक मेडिकल टीम को भेजा गया है.

पढ़ें- भाजपा मुख्यालय में होर्डिंग बदला, पहली बार पार्टी के होर्डिंग में नजर आए राजेंद्र राठौड़

वहीं हालत को संभालने के लिए प्रशासन ने भीलवाड़ा, रायपुर और सहाड़ा से मेडिकल टीमें भी बुलवायी है. झबरकिया ग्राम से अभी भी बच्‍चों के गंगापुर अस्‍पताल में पहुंचने का सिलसिला जारी है. गंगापुर के उपखण्‍ड अधिकारी सी.एल.शर्मा ने बताया कि मंगलवार को राजकीय उच्‍च प्राथमिक विद्यालय में मिडे डे मिल में कड़ी-चावल बना था. जिसे खाने के बाद वहां के बच्‍चों की हालत बिगडने लगी. जिसकी सूचना पर एक टीम को मौके पर भेजा गया और गंभीर बच्‍चों को गंगापुर के अस्‍पताल में लाया गया. शर्मा ने कहा कि मिडे डे मिल के खाने की जांच करवाई जाएगी साथ ही कुछ गलत पाया जाता है तो दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी.

Intro:भीलवाडा- भीलवाड़ा जिले के गंगापुर क्षेत्र के जबरकिया के सरकारी विद्यालय में पोषाहार खाने के बाद दो दर्जन से ज्यादा बच्चों की तबीयत बिगड़ गई । जहा बच्चो को उपचार के लिए गंगापुर उपखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती करवाया गया। वहीं उपखंड अधिकारी ने कहा है कि तमाम घटना की जांच करवाई जाएगी।Body:भीलवाड़ा जिले के सहाडा तहसील के झबरकिया ग्राम स्थित राजकीय उच्‍च प्राथमिक विद्यालय में मिडे डे मिल का खाना खाने के बाद फुड पॉइ‍जनिंग से करीब 3 दर्जन से अधिक बच्‍चों को हालत खराब हो गयी। जिनमें से 35 बच्‍चों को गंगापुर के चिकित्‍सालय में भर्ती करवाया गया है। जहां एक बच्‍चे की हालत गंभीर होने के कारण उसे भीलवाड़ा रैफर कर दिया गया। झबरकिया ग्राम के लिए भी एक मेडिकल टीम को भेजा गया है। वहीं हालत को संभालने के लिए प्रशासन ने भीलवाड़ा,रायपुर और सहाड़ा से मेडिकल टीमें भी बुलवायी है। झबरकिया ग्राम से अभी भी बच्‍चों के गंगापुर अस्‍पताल में पहुंचने का सिलसिला जारी है।
गंगापुर के उपखण्‍ड अधिकारी सी.एल.शर्मा ने कहा कि आज दोपहर को राजकीय उच्‍च प्राथमिक विद्यालय में मिडे डे मिल द्वारा कड़ी-चावल भेज गये थे। जिन्‍हे खाने के बाद वहां के बच्‍चों की हालत बिगडने लगी। इसकी सूचना पर एक टिम को वहां पर भेजा गया और गंभीर बच्‍चों को गंगापुर के अस्‍पताल में लाया गया। प्रशासन ने बच्‍चों के ईलाज में कोई भी कोताही नहीं बरत रहा है। शर्मा ने यह भी कहा कि मिडे डे मिल के खाने की हम जांच करवायेगें और यदी कुछ गलत पाया जाता है तो दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।

बाईट – सी.एल.शर्मा, उपखण्‍ड अधिकारी, गंगापुरConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.