भीलवाड़ा. शहर में 1 से 5 नवंबर के बीच हुई नकबजनी, लूट व संत महात्माओं के साथ मारपीट की 10 वारदातों को लेकर सोमवार को भीलवाड़ा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ज्येष्ठा मैत्री ने वारदात का खुलासा करते हुए कहा कि इन वारदात के मुख्य तीन आरोपियों को बार्पदा गिरफ्तार कर एक नाबालिग को निरुद्ध किया (3 arrested in loot cases in Bhilwara) है. वारदात का खुलासा करने में सीसीटीवी कैमरे की अहम भूमिका रही.
ज्येष्ठा मैत्री ने कहा कि 4 नवंबर की रात व 5 नवंबर की अलसुबह शहर में अज्ञात चोरों ने 6 वारदातों को अंजाम दिया था. उसमें से मुख्य पांच आरोपियों में से 4 को डिटेन किया है. उसमें से तीन को गिरफ्तार कर एक नाबालिग को निरुद्ध किया गया है. वारदात में उपयोग ली गई दो मोटरसाइकिल पुलिस ने बरामद की है. इस वारदात का खुलासा करने में 45 लोगों की टीम बनाई गई. हिरासत में लिए गए तीन युवा व एक बाल अपचारी उस कॉलोनी में किराए के मकान मे रहते थे. गिरफ्तार तीन युवा व एक बाल अपचारी पर पूर्व में भी शहर के कई थाना क्षेत्र में लूट, चोरी व नकबजनी की कहीं वारदात को लेकर मुकदमा दर्ज हैं.