ETV Bharat / state

शहर में आतंक फैलाने वाली लुटेरी गैंग के मेंबर्स गिरफ्तार, 3 बापर्दा गिरफ्तार, एक नाबालिग निरुद्ध - लुटेरी गैंग के मेंबर्स गिरफ्तार

भीलवाड़ा शहर में आतंक मचाने वाली लुटेरी गैंग के 3 सदस्यों को पुलिस ने बापर्दा गिरफ्तार किया (3 arrested in loot cases in Bhilwara) है. सोमवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ज्येष्ठा मैत्री ने इनकी ओर से की गई वारदातों का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि 3 आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ ही एक नाबालिग को निरुद्ध किया गया है.

3 arrested in loot cases in Bhilwara, one minor detained
लुटेरी गैंग के मेंबर्स गिरफ्तार, 3 बापर्दा गिरफ्तार, एक नाबालिग निरुद्ध
author img

By

Published : Nov 8, 2022, 12:35 AM IST

भीलवाड़ा. शहर में 1 से 5 नवंबर के बीच हुई नकबजनी, लूट व संत महात्माओं के साथ मारपीट की 10 वारदातों को लेकर सोमवार को भीलवाड़ा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ज्येष्ठा मैत्री ने वारदात का खुलासा करते हुए कहा कि इन वारदात के मुख्य तीन आरोपियों को बार्पदा गिरफ्तार कर एक नाबालिग को निरुद्ध किया (3 arrested in loot cases in Bhilwara) है. वारदात का खुलासा करने में सीसीटीवी कैमरे की अहम भूमिका रही.

ज्येष्ठा मैत्री ने कहा कि 4 नवंबर की रात व 5 नवंबर की अलसुबह शहर में अज्ञात चोरों ने 6 वारदातों को अंजाम दिया था. उसमें से मुख्य पांच आरोपियों में से 4 को डिटेन किया है. उसमें से तीन को गिरफ्तार कर एक नाबालिग को निरुद्ध किया गया है. वारदात में उपयोग ली गई दो मोटरसाइकिल पुलिस ने बरामद की है. इस वारदात का खुलासा करने में 45 लोगों की टीम बनाई गई. हिरासत में लिए गए तीन युवा व एक बाल अपचारी उस कॉलोनी में किराए के मकान मे रहते थे. गिरफ्तार तीन युवा व एक बाल अपचारी पर पूर्व में भी शहर के कई थाना क्षेत्र में लूट, चोरी व नकबजनी की कहीं वारदात को लेकर मुकदमा दर्ज हैं.

लुटेरी गैंग के मेंबर्स गिरफ्तार, 3 बापर्दा गिरफ्तार, एक नाबालिग निरुद्ध

पढ़ें: ATM Loot In Alwar: खेड़ली में एटीएम मशीन से कैश लूट कर 'स्प्रे वाले चोर' फरार, गैस कटर का किया इस्तेमाल

भीलवाड़ा. शहर में 1 से 5 नवंबर के बीच हुई नकबजनी, लूट व संत महात्माओं के साथ मारपीट की 10 वारदातों को लेकर सोमवार को भीलवाड़ा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ज्येष्ठा मैत्री ने वारदात का खुलासा करते हुए कहा कि इन वारदात के मुख्य तीन आरोपियों को बार्पदा गिरफ्तार कर एक नाबालिग को निरुद्ध किया (3 arrested in loot cases in Bhilwara) है. वारदात का खुलासा करने में सीसीटीवी कैमरे की अहम भूमिका रही.

ज्येष्ठा मैत्री ने कहा कि 4 नवंबर की रात व 5 नवंबर की अलसुबह शहर में अज्ञात चोरों ने 6 वारदातों को अंजाम दिया था. उसमें से मुख्य पांच आरोपियों में से 4 को डिटेन किया है. उसमें से तीन को गिरफ्तार कर एक नाबालिग को निरुद्ध किया गया है. वारदात में उपयोग ली गई दो मोटरसाइकिल पुलिस ने बरामद की है. इस वारदात का खुलासा करने में 45 लोगों की टीम बनाई गई. हिरासत में लिए गए तीन युवा व एक बाल अपचारी उस कॉलोनी में किराए के मकान मे रहते थे. गिरफ्तार तीन युवा व एक बाल अपचारी पर पूर्व में भी शहर के कई थाना क्षेत्र में लूट, चोरी व नकबजनी की कहीं वारदात को लेकर मुकदमा दर्ज हैं.

लुटेरी गैंग के मेंबर्स गिरफ्तार, 3 बापर्दा गिरफ्तार, एक नाबालिग निरुद्ध

पढ़ें: ATM Loot In Alwar: खेड़ली में एटीएम मशीन से कैश लूट कर 'स्प्रे वाले चोर' फरार, गैस कटर का किया इस्तेमाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.