भीलवाड़ा. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कक्षा दसवीं की परीक्षाएं सोमवार से शुरू हुईं. पहला पेपर सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा आयोजित की गई. इस दौरान जिले में 143 सेंटर के साथ ही 5 सब सेंटर बनाए गए. जिनमें 29 हजार 689 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए हैं.
परीक्षा से पहले बच्चों की थर्मल स्क्रीनिंग और हाथों को सैनिटाइज करने के बाद ही उन्हें परीक्षा कक्ष में प्रवेश दिया गया. सेठ मुरलीधर मानसिंह राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की प्रिंसिपल आशा लढ़ा ने कहा कि विद्यालय में 10वीं बोर्ड के सामाजिक विज्ञान के पेपर हो रहे हैं.
पढ़ेंः धौलपुरः कक्षा दसवीं की परीक्षा हुई शुरू, 29 जून को सामाजिक विज्ञान और 30 जून को गणित का पेपर
उन्होंने कहा कि यहां पर 8 विद्यालयों के 822 छात्राऐं परीक्षा दे रहीं हैं. छात्राओं की अधिक संख्या होने के कारण परीक्षा केंद्र के दोनों मुख्य दरवाजे खोले गए हैं. परीक्षा के दौरान राज्य सरकार की गाइडलाइन और सोशल डिस्टेंसिंग की पूरी पालना करवाई जा रही है.
कोटा में 27 हजार स्टूडेंट्स ने दी 10वीं बोर्ड परीक्षा...
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं की शेष परीक्षाएं सोमवार से शुरू हो गई हैं. कोटा में परीक्षा के लिए 170 केंद्र बनाए गए. वहीं, इन केंद्रों के बाहर छात्र झुंड में दिखाई दिए.