कामां (भरतपुर). केंद्र सरकार की ओर से लाए गए तीन कृषि कानूनों को लेकर लगातार किसानों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. जहां अब कामां विधायक जाहिदा खान भी किसानों के समर्थन में उतर आए हैं और उन्होंने मंगलवार को एक विशाल ट्रैक्टर रैली का आह्वान किया.
यह रैली कामां के भगत सिंह तिराए से लेकर हरियाणा बीमा बॉर्डर तक निकाली गई. जिसका शुभारंभ कस्बा के भगत सिंह तिराए पर विधायक जाहिदा खान ने भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद हरी झंडी दिखाकर किया. सबसे आगे ट्रैक्टर में विधायक जाहिदा खान बैठी हुई थी.
साथ ही प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य और पूर्व प्रधान जलीस खान ट्रैक्टर को चला रहे थे और दूसरी ओर कामां नगर पालिका की नवनिर्वाचित पालिका अध्यक्ष गीता खंडेलवाल बैठी हुई थी. विधायक के ट्रैक्टर के पीछे-पीछे हजारों की तादात में किसानों और कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के ट्रैक्टर कस्बा के कोसी चौराहे होते हुए बीमा बॉर्डर के लिए रवाना हो गए.
जहां कस्बा के कोसी चौराहे पर पार्षद धीरज अवस्थी के नेतृत्व में लोगों ने पुष्प वर्षा कर ट्रैक्टर किसान परेड रैली का स्वागत और अभिनंदन किया. इसी के चलते कस्बा में जगह-जगह लोगों ने ट्रैक्टर रैली का पुष्प वर्षा कर स्वागत सत्कार और अभिनंदन किया. किसान ट्रैक्टर परेड के शुभारंभ के अवसर पर विधायक जाहिदा खान ने संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार की ओर से लाए गए काले कानून के विरोध में यह ट्रैक्टर रैली निकाली जा रही है. जिससे कि केंद्र सरकार किसानों के विरोध में लाए गए काले कानून को वापस ले. ब्रज मेवात क्षेत्र के हजारों की तादात में किसान ट्रैक्टर रैली में शामिल हुए हैं और आगे भी लगातार इन काले कानूनों का जब तक वापस नहीं होते तब तक विरोध करते रहेंगे.
पढ़ें- परेड के बाद पार्लियामेंट के घेराव की तैयारी, बोले योगेंद्र यादव- सरकार को हर हाल में झुकना होगा
किसान परेड रैली में एक हजार से अधिक ट्रैक्टर हुए शामिल...
विधायक जाहिदा खान के आह्वान पर कामां से बीमा बॉर्डर तक निकाले जाने वाली ट्रैक्टर किसान परेड में एक हजार से अधिक ट्रैक्टर शामिल हुए जिन ट्रैक्टरों पर तिरंगा झंडा और कांग्रेस पार्टी के झंडे लगे हुए थे. यह ट्रैक्टर रैली भरतपुर जिले में सबसे पहली ट्रैक्टर रैली है, जो कामां में विधायक जाहिदा खान के आह्वान पर निकाली गई. वही ट्रैक्टर रैली को लेकर पुलिस प्रशासन की तरफ से सभी व्यवस्था चाक-चौबंद की गई थी. सभी प्रमुख चौराहों पर और रास्तों में पुलिसकर्मी तैनात कर दिए. साथ ही ट्रैक्टर रैली के आगे-आगे पुलिस की गाड़ी भी चलती रही, जिससे कहीं कोई जाम की स्थिति उत्पन्न नहीं हो.