ETV Bharat / state

पत्नी को लेने गए पति की संदिग्ध अवस्था में मौत, परिजनों ने ससुराल वालों पर लगाया जहर देकर हत्या का आरोप

डीग के कामां गेट स्थित मोक्षघाम के पास शुक्रवार को खेतों में अचेतावस्था में एक युवक मिला था. युवक ने उपचार के लिए ले जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया. मृतक के पिता ने मृतक के ससुराल वालों पर जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस मामले में तफ्तीश कर रही है.

Youth dies in Deeg, Youth dies in Bharatpur
थाना प्रभारी हवा सिंह मंगावा
author img

By

Published : Jan 30, 2021, 11:07 PM IST

डीग (भरतपुर). डीग के कामां गेट स्थित मोक्षघाम के पास शुक्रवार को खेतों में अचेतावस्था में एक युवक मिला था. युवक ने उपचार के लिए ले जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया. मृतक का डीग राजकीय चिकित्सालय में पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. मृतक डीग थाना क्षेत्र के गांव इकलरा का निवासी था. बता दें मृतक की एक वर्ष पूर्व ही डीग के बिलौंदिया मोहल्ला निवासी युवती से शादी हुई थी. वही मृतक के परिजनों ने शादी के बाद से ही पत्नी के व्यवहार को लेकर शंका जाहिर की है.

थाना प्रभारी हवा सिंह मंगावा ने दी जानकारी

घटना के विरोध में शनिवार को मृतक की ससुरालवलाों की ओर से हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए बडी संख्या में इकलरा गांव के लोग थाने पर जमा हो गए. मृतक के पिता टीकम पुत्र कमल शर्मा ने अपने बेटे के ससुरालिजनों के खिलाफ जहर देकर हत्या कर उसे जंगल में फेंकने का मामला दर्ज कराया है.

पढ़ें- भरतपुर: केंद्र सरकार के खिलाफ किसानों ने किया विरोध प्रदर्शन, कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग

मृतक के पिता ने पुलिस रिपोर्ट में बताया कि उसके पुत्र कुलदीप की शादी 20 नबंवर 2019 को बिलौंदिया मौहल्ला निवासी राधा पुत्री विष्णु शर्मा के साथ हुई थी. शादी के बाद से ही कुलदीप की पत्नी का व्यवहार सही नहीं था. आए दिन झगड़ा उसकी आदत बन गई थी. कुलदीप की पत्नी एक-दो दिनों में घर वापस आने की कहकर 14 जनवरी 2021 को वह अपने पीहर डीग आ गई. पत्नी के घर नहीं आने पर जब मेरा बेटा उसे लेने गया तो परिजनों ने उसके साथ झगडा कर दिया. 28 जनवरी को जब मैं खुद गया तो मेरे साथ भी परिजनों ने मारपीट शुरु कर दी.

मृतक ने पिता को किया था काॅल

28 जनवरी को पिता के साथ हुई मारपीट के बाद 29 जनवरी को कुलदीप खुद पत्नी को लेने ससुराल आया. दोपहर में उसने अपने पिता को काॅल कर बताया कि उसके ससुर विष्णु, पत्नी राधा, उसकी बहन सरिता और उसकी सास उसे कुछ खिलाकर पीतमदास श्मशान के पीछे खेतों में पटक गए हैं. सूचना पर पंहुचे परिजन उसे उपचार के लिए डीग लेकर आए. जहां से उसे भरतपुर रेफर कर दिया गया. भरतपुर जाने के क्रम में रास्ते में ही युवक की मौत हो गई.

डीग (भरतपुर). डीग के कामां गेट स्थित मोक्षघाम के पास शुक्रवार को खेतों में अचेतावस्था में एक युवक मिला था. युवक ने उपचार के लिए ले जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया. मृतक का डीग राजकीय चिकित्सालय में पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. मृतक डीग थाना क्षेत्र के गांव इकलरा का निवासी था. बता दें मृतक की एक वर्ष पूर्व ही डीग के बिलौंदिया मोहल्ला निवासी युवती से शादी हुई थी. वही मृतक के परिजनों ने शादी के बाद से ही पत्नी के व्यवहार को लेकर शंका जाहिर की है.

थाना प्रभारी हवा सिंह मंगावा ने दी जानकारी

घटना के विरोध में शनिवार को मृतक की ससुरालवलाों की ओर से हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए बडी संख्या में इकलरा गांव के लोग थाने पर जमा हो गए. मृतक के पिता टीकम पुत्र कमल शर्मा ने अपने बेटे के ससुरालिजनों के खिलाफ जहर देकर हत्या कर उसे जंगल में फेंकने का मामला दर्ज कराया है.

पढ़ें- भरतपुर: केंद्र सरकार के खिलाफ किसानों ने किया विरोध प्रदर्शन, कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग

मृतक के पिता ने पुलिस रिपोर्ट में बताया कि उसके पुत्र कुलदीप की शादी 20 नबंवर 2019 को बिलौंदिया मौहल्ला निवासी राधा पुत्री विष्णु शर्मा के साथ हुई थी. शादी के बाद से ही कुलदीप की पत्नी का व्यवहार सही नहीं था. आए दिन झगड़ा उसकी आदत बन गई थी. कुलदीप की पत्नी एक-दो दिनों में घर वापस आने की कहकर 14 जनवरी 2021 को वह अपने पीहर डीग आ गई. पत्नी के घर नहीं आने पर जब मेरा बेटा उसे लेने गया तो परिजनों ने उसके साथ झगडा कर दिया. 28 जनवरी को जब मैं खुद गया तो मेरे साथ भी परिजनों ने मारपीट शुरु कर दी.

मृतक ने पिता को किया था काॅल

28 जनवरी को पिता के साथ हुई मारपीट के बाद 29 जनवरी को कुलदीप खुद पत्नी को लेने ससुराल आया. दोपहर में उसने अपने पिता को काॅल कर बताया कि उसके ससुर विष्णु, पत्नी राधा, उसकी बहन सरिता और उसकी सास उसे कुछ खिलाकर पीतमदास श्मशान के पीछे खेतों में पटक गए हैं. सूचना पर पंहुचे परिजन उसे उपचार के लिए डीग लेकर आए. जहां से उसे भरतपुर रेफर कर दिया गया. भरतपुर जाने के क्रम में रास्ते में ही युवक की मौत हो गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.