भरतपुर. सेवर थाना इलाके में एक अज्ञात वाहन ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. सूचना मिलते ही सेवर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. घायल को 108 एम्बुलेंस से आरबीएम अस्पताल पहुंचाया गया. जहां जांच के दौरान चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
सेवर थाने पर तैनात पुलिसकर्मी योगेश ने बताया कि सुरोता गांव का रहने वाला गंभीर अपनी बहन से मिलने के लिए लखनपुर गाँव जा रहा था. तभी सेवर के मेडिकल कॉलेज के पास एक अज्ञात वाहन ने गंभीर की मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवक बुरी तरह घायल हो गया.
यह भी पढ़े: बीसलपुर का गेज पहुंचा 315 आरएल मीटर, आज खोले जा सकते है गेट
स्थानीय लोगो की सूचना के बाद सेवर थाना पुलिस मौके पर पहुँची और 108 एम्बुलेंस के जरिये गंभीर को जिला आरबीएम अस्पताल पहुँचाया, लेकिन डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया. गंभीर के शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है. वहीं इस हादसे के बाद गंभीर के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है. गंभीर के परिजन जिला आरबीएम अस्पताल पहुंच गए है और पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है.