ETV Bharat / state

दीवार के नीचे दबने से श्रमिक की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

भरतपुर के नदबई के गांव बहरामदा में गुरुवार को एक मजदूर की दीवार के नीचे दबने से मौत हो (Youth died due to wall collapse in Bharatpur) गई. मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगा मामला दर्ज करवाया है.

Youth died due to wall collapse in Bharatpur, Deceased family file murder case
दीवार के नीचे दबने से श्रमिक की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
author img

By

Published : Feb 2, 2023, 9:30 PM IST

नदबई (भरतपुर). क्षेत्र के गांव बहरामदा में गुरुवार को टीन शेड का कार्य करने वाले एक श्रमिक की दीवार के नीचे दबने से मौत हो गई. सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया. पुलिस ने मृतक के शव का नदबई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के लिए सौंप दिया है.

पुलिस का कहना है कि मामला अभी संदिग्ध बताया जा रहा है. इधर मृतक के परिजनों ने मजदूरी के पैसों के तगादे को लेकर हत्या का आरोप लगाते हुए नदबई थाने में मामला दर्ज कराया है. पुलिस के अनुसार गांव लालपुर निवासी ब्रजकिशोर पुत्र रमेशचंद जाटव ने दर्ज रिपोर्ट में बताया है कि उसका भाई सतीश टीन शेड का काम करता था. गुरुवार को सतीश गांव बहरामदा में विजय सिंह के यहां अपनी मजदूरी के पैसे लेने के लिए गया था.

पढ़ें: Woman murdered in Sri Ganganagar : पति पर पत्नी की हत्या का आरोप, पुलिस ने किया राउंडअप

आरोप है कि विजय सिंह ने मजदूरी के पैसे नहीं दिए और सतीश को मार दिया. मामले की जांच की जा रही है. घटना कि सूचना मिलने के बाद मृतक श्रमिक के परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे. जहां पर उनका रो-रो कर बुरा हाल हो गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर नदबई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया. सीओ नीतीराज सिंह ने मामले को लेकर कहा है कि मृतक के भाई ने साजिश के तहत हत्या का मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

नदबई (भरतपुर). क्षेत्र के गांव बहरामदा में गुरुवार को टीन शेड का कार्य करने वाले एक श्रमिक की दीवार के नीचे दबने से मौत हो गई. सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया. पुलिस ने मृतक के शव का नदबई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के लिए सौंप दिया है.

पुलिस का कहना है कि मामला अभी संदिग्ध बताया जा रहा है. इधर मृतक के परिजनों ने मजदूरी के पैसों के तगादे को लेकर हत्या का आरोप लगाते हुए नदबई थाने में मामला दर्ज कराया है. पुलिस के अनुसार गांव लालपुर निवासी ब्रजकिशोर पुत्र रमेशचंद जाटव ने दर्ज रिपोर्ट में बताया है कि उसका भाई सतीश टीन शेड का काम करता था. गुरुवार को सतीश गांव बहरामदा में विजय सिंह के यहां अपनी मजदूरी के पैसे लेने के लिए गया था.

पढ़ें: Woman murdered in Sri Ganganagar : पति पर पत्नी की हत्या का आरोप, पुलिस ने किया राउंडअप

आरोप है कि विजय सिंह ने मजदूरी के पैसे नहीं दिए और सतीश को मार दिया. मामले की जांच की जा रही है. घटना कि सूचना मिलने के बाद मृतक श्रमिक के परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे. जहां पर उनका रो-रो कर बुरा हाल हो गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर नदबई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया. सीओ नीतीराज सिंह ने मामले को लेकर कहा है कि मृतक के भाई ने साजिश के तहत हत्या का मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.