भरतपुर. जिले के भुसावर थाना की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है. भुसावर थाना पुलिस के सामने एक आरोपी ने जहरीला पदार्थ खा लिया. जिसके बाद उसे भुसावर के अस्पताल में भर्ती करवाया गया, फिलहाल युवक की हालत अब स्थिर बनी हुई है.
दरअसल, भुसावर थाना इलाके के एक गांव में एक युवक गांव की ही एक विवाहिता को लेकर भाग गया था. जिसके बाद महिला के परिजनों ने भुसावर थाने में इसका मामला दर्ज करवाया था. बुधवार को भुसावर थाना पुलिस ने महिला और युवक को गिरफ्तार कर लिया और उसे थाने ले गई, लेकिन आरोपी युवक ने पुलिस की हिरासत में ही जहरीला पदार्थ खा लिया.
पढ़ेंः जयपुरः हाथी गांव के हाथियों ने दी केरल की हथिनी को श्रद्धांजलि
थोड़ी देर बात उसे उल्टी होने लगी तब पुलिसकर्मियों द्वारा पूछने पर आरोपी युवक ने बताया कि उसने जहरीला पदार्थ खा लिया है. जिसके बाद उसे भुसावर के अस्पताल में लाया गया. इलाज के बाद युवक को डिस्चार्ज कर दिया गया. एडीएफ सुरेश खिंची ने बताया कि भुसावर थाना में युवक के खिलाफ एक मामला दर्ज था. बुधवार को पुलिस आरोपी को पकड़ कर लाई और उससे पूछताछ की जा रही थी. पूछताछ के दौरान आरोपी ने जहरीला पदार्थ खा लिया.
पढ़ेंः SHO विष्णु दत्त आत्महत्या मामला: CM गहलोत ने CBI जांच के दिए आदेश
जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया. फिलहाल उसकी हालत ठीक है. इस घटना के बाद युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है और जो महिला को भगाने का मुकदमा था उसमें महिला के बयान करवाने के बाद उसका निस्तारण करवा दिया गया.