भरतपुर. जिले में एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. जहां एक युवक ने 7 साल की मासूम बच्ची को अपनी हवस का शिकार बनाया है. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
मामला बयाना थाना इलाके का है. जहां एक गांव में सात साल की बच्ची के साथ गांव के ही युवक पर दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया गया है. पीड़िता के परिजनों का आरोप है कि मूली खिलाने के बहाने बच्ची को खेत ले गए गांव के युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया. जिसके बाद वह मौके से फरार हो गया.
फिलहाल पीड़ित मासूम के परिजनों की शिकायत पर बयाना थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. थाने के वृत्ताधिकारी चेतराम सेवदा ने दुष्कर्म का मामला दर्ज करने के बाद बच्ची का मेडिकल कराया गया है. साथ ही पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है.