ETV Bharat / state

होली के अवसर पर कुश्ती दंगल का आयोजन

भरतपुर के अऊ गांव में हर साल की तरह इस साल भी होली के मौके पर कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया. जिसमें कई पहलवानों ने भाग लिया.

author img

By

Published : Mar 10, 2020, 8:56 PM IST

Bharatpur news,भरतपुर खबर
भरतपुर में कुश्ती दंगल कार्यक्रम

डीग (भरतपुर). जिले के उपखंड क्षेत्र के ऐतिहासिक गांव अऊ में होली के अवसर पर समस्त ग्रामवासियों की ओर से कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया. जिसमें कई पहलवानों ने भाग लिया.

भरतपुर में कुश्ती दंगल कार्यक्रम

वहीं ग्राम पंचायत के पूर्व उपसरपंच पंकज शर्मा ने बताया कि होली के अवसर पर सैकड़ों वर्ष पूर्व गांव के बुजुर्गों ने कुश्ती दंगल की शुरुआत की थी, जो परम्परागत रूप से आज तक चली आ रही है. इस दौरान स्थानीय पहलवानों के अलावा दूर - दराज से आए पहलवानों ने दंगल में जोर अजमाइश की.

कुश्ती दंगल की खास बात यह रही कि आसपास के क्षेत्रों से आई महिला पहलवानों ने भी जोर आजमाइश की. वहीं कुश्ती दंगल के दौरान आखिरी कुश्ती शेरा सौंख और विक्रम जानू के बीच हुई. जिसमें विजेता पहलवानों को ग्राम समिति की ओर से नकद पुरस्कार स्वरूप 11 हजार 100 देकर सम्मानित किया गया.

पढ़ेंः भरतपुर : युवक ने खुद को मारी गोली, मौके पर हुई मौत

इस अवसर पर सरपंच इंद्रपाल , पूर्व सरपंच बालमुकुंद , रामहरि मास्टर , चन्द्रभान शर्मा , पप्पू सेठ , रामदयाल नेता , भगवान सिंह , मोती जाटव , बाबू बघेल , केसरिया सैनी एवं कमेटी सदस्य और ग्रामीणों सहित हजारों की संख्या में दर्शक मौजूद रहे. वहीं कुश्ती दंगल की रेफ्रिशिप तुलाराम पहलवान , राजी पहलवान , अमरसिंह और कल्याण सिंह ने की.

डीग (भरतपुर). जिले के उपखंड क्षेत्र के ऐतिहासिक गांव अऊ में होली के अवसर पर समस्त ग्रामवासियों की ओर से कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया. जिसमें कई पहलवानों ने भाग लिया.

भरतपुर में कुश्ती दंगल कार्यक्रम

वहीं ग्राम पंचायत के पूर्व उपसरपंच पंकज शर्मा ने बताया कि होली के अवसर पर सैकड़ों वर्ष पूर्व गांव के बुजुर्गों ने कुश्ती दंगल की शुरुआत की थी, जो परम्परागत रूप से आज तक चली आ रही है. इस दौरान स्थानीय पहलवानों के अलावा दूर - दराज से आए पहलवानों ने दंगल में जोर अजमाइश की.

कुश्ती दंगल की खास बात यह रही कि आसपास के क्षेत्रों से आई महिला पहलवानों ने भी जोर आजमाइश की. वहीं कुश्ती दंगल के दौरान आखिरी कुश्ती शेरा सौंख और विक्रम जानू के बीच हुई. जिसमें विजेता पहलवानों को ग्राम समिति की ओर से नकद पुरस्कार स्वरूप 11 हजार 100 देकर सम्मानित किया गया.

पढ़ेंः भरतपुर : युवक ने खुद को मारी गोली, मौके पर हुई मौत

इस अवसर पर सरपंच इंद्रपाल , पूर्व सरपंच बालमुकुंद , रामहरि मास्टर , चन्द्रभान शर्मा , पप्पू सेठ , रामदयाल नेता , भगवान सिंह , मोती जाटव , बाबू बघेल , केसरिया सैनी एवं कमेटी सदस्य और ग्रामीणों सहित हजारों की संख्या में दर्शक मौजूद रहे. वहीं कुश्ती दंगल की रेफ्रिशिप तुलाराम पहलवान , राजी पहलवान , अमरसिंह और कल्याण सिंह ने की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.