भरतपुर. कामां क्षेत्र के पहाड़ी थाने के गांव नांगल क्रेशर जोन के धौलेट खनन क्षेत्र ड्रिल मशीन पर काम करते समय पत्थर गिर जाने से एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे उपचार के लिए अलवर ले जाया गया. जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो (Worker dies working on drill machine) गई. जिसके बाद मृतक के शव को पहाड़ी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है. परिजनों को सूचना दे दी गई है, परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा.
मिली जानकारी के अनुसार क्रेशर जोन में खनन का कार्य बड़े ही व्यापक स्तर पर किया जाता है. जहां मजदूर पहाड़ में ड्रिल मशीन से कार्य कर रहा था कि अचानक ऊपर से एक पत्थर खिसक गया जिससे मजदूर का संतुलन बिगड़ गया और मजदूर गिरने से घायल हो गया. जिसके बाद आसपास कार्य कर रहे लोगों ने आनन-फानन में मजदूर को पहाड़ी से लाकर अस्पताल में भर्ती कराया. चिकित्सकों ने मजदूर की गंभीर हालत को देखते हुए रेफर कर दिया. जहां मजदूर को अलवर अस्पताल में उपचार कराया गया लेकिन उपचार के दौरान उसकी की मौत हो गई. मृतक के शव को अलवर से लाकर पहाड़ी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया. मृतक युवक के परिवार जनों को सूचना दे दी है, मृतक युवक के परिवार जनों के आने के बाद मृतक के शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
पढ़े:Dholpur News : सीवर लाइन खुदाई के दौरान मजदूर की मौत, परिजनों ठेकेदार पर लगाया गंभीर आरोप...