भरतपुर. जिले की सेवर महिला जेल में सोमवार रात को एक महिला बंदी ने आत्महत्या करने का प्रयास किया. जानकारी मिलने के बाद जेल कर्मचारियों ने तुरंत महिला बंदी को बचा लिया. बताया जा रहा है कि महिला बंदी मानसिक रूप से बीमार है और उसका उपचार चल रहा है.
जेलर वर्षा फौजदार की ओर से महिला बंदी के खिलाफ सेवर थाने में आत्महत्या की कोशिश करने का मामला दर्ज कराया गया है. बताया गया है कि महिला बंदी ने शॉल को फाड़कर कपड़े की रस्सी बनाई और गले में डालकर बैरक नंबर दो की सलाखों से लटकने का प्रयास कर रही थी तभी जेल प्रहरी की उस पर नजर पड़ गई थी.
ये भी पढ़ें: बाड़मेर : मनरेगा में हाजिरी के नाम पर 25 सौ रुपए की घूस लेते LDC गिरफ्तार, ACB कर रही पूछताछ
जेल कर्मचारियों ने तुरंत पहुंचकर बंदी की जान बचाई और रस्सी बरामद कर ली. जेलर वर्षा फौजदार ने बताया कि महिला बंदी मिंटू जो की 30 साल की है जेवराती कॉलोनी जयपुर की रहने वाली है. बंदी को मार्च 2021 में ही जयपुर जेल से यहां शिफ्ट किया गया था.