कामां (भरतपुर). कामां क्षेत्र के गोपालगढ़ के निजी झोलाछाप चिकित्सक की हैवानियत के वायरल वीडियो प्रकरण में पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी चिकित्सक को गिरफ्तार कर लिया है. चिकित्सक पर इलाज के नाम पर विवाहिता से रेप करने और उसका अश्लील वीडियो बना ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया गया (Woman raped by quack in Bharatpur) था. पीड़िता ने रिपोर्ट में बताया कि चिकित्सक ने वीडियो वायरल करने और जान से मारने की धमकी दे कई बार रेप किया.
गोपालगढ़ थानाधिकारी राजवीर सिंह ने बताया कि गोपालगढ़ थाने पर 23 जुलाई को एक व्यक्ति ने लिखित तहरीर देकर मामला दर्ज कराया. इसमें उल्लेख किया गया कि करीब एक माह पूर्व उसकी पत्नी अपनी बीमारी का इलाज कराने के लिए अकेली गोपालगढ़ के डॉक्टर मसरुद्दीन के निजी क्लीनिक पर गई थी. निजी चिकित्सक ने ड्रिप लगाने की कहकर दुकान के अंदर पर्दे के पीछे लिटाया और ड्रिप लगा दी. कुछ देर बाद ही उसकी पत्नी बेहोश हो गई. जब पत्नी को होश आया, तो उसने देखा कि वह अर्धनग्न अवस्था में पड़ी हुई थी. उसने महसूस किया कि उसके साथ बलात्कार हुआ है. जब उसने निजी चिकित्सक से इस बारे में पूछा तो उसने रेप कर अश्लील वीडियो बनाने की बात कही.
निजी चिकित्सक ने इसके साथ ही महिला को धमकी दी अगर इस घटना के बारे में किसी को बताया तो जान से मार देगा और वीडियो भी वायरल कर देगा. वीडियो वायरल करने की धमकी देकर चिकित्सक ने कई बार बलात्कार किया. पीड़िता ने तंग आकर पूरी घटना पति को बताई. इसके बाद चिकित्सक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया. पुलिस ने पीड़ित महिला का बयान दर्ज कर मेडिकल करवाया. वायरल वीडियो की जांच की गई, तो घटना की पुष्टि होना पाया गया. अपराध प्रमाणित होने पर आरोपी निजी चिकित्सक मसरुद्दीन उर्फ मस्सर को गिरफ्तार किया गया.
वीडियो हुआ था वायरल: चिकित्सक की हैवानियत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को शांति भंग के आरोप में पकड़ा था. इसके बाद जब पीड़ित महिला के पति ने मामला दर्ज करवाया, तो जांच के बाद आरोपी निजी चिकित्सक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.