कामां (भरतपुर). कामां थाना पुलिस ने 60 वर्षीय बुजुर्ग घनश्याम की हत्या के मामले में एक महिला को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार अवैध संबंधों के चलते महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर बुजुर्ग की हत्या की साजिश रची थी.
कामां थानाधिकारी रामकिशन यादव ने बताया कि मृतक वृद्ध घनश्याम के अपने ही परिवार की महिला भोता पत्नी स्वर्गीय पहलाद से अवैध शारीरिक संबंधित थे. मृतक घनश्याम एवं भोता के घर आमने-सामने हैं. घनश्याम, भोता के घर आने-जाने वालों पर निगरानी व पाबंदी करता था. भोता अपने प्रेमी भूपेंद्र गुर्जर पुत्र अमर सिंह को अपने घर बुलाती थी. घर पर बुलाकर वह अपने निजी स्वार्थों की पूर्ति करती थी. घनश्याम, भूपेंद्र को भोता के घर आने से रोकता था. भोता को घनश्याम अपने साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए भी परेशान करता था.
पढ़ें: प्रेमिका के बेटे को पता चल गया अवैध संबंध के बारे में, प्रेमी ने कर दी हत्या, गिरफ्तार
इसी बात पर भोता घनश्याम से नाराज थी. गत 11 जुलाई को भोता ने कॉल कर भूपेंद्र को घनश्याम के सुबह की सैर पर जाने की सूचना दी थी. भोता के मोबाइल नंबर की सीडीआर से पता चला कि भोता, भूपेंद्र से मोबाइल पर घटना से पूर्व और बाद में सम्पर्क में थी. भूपेंद्र, भोता से घनश्याम के घर से निकलने की जानकारी लेकर खेत में छुप गया. घनश्याम के नजदीक आने पर धारदार हथियार से हमला कर उसकी हत्या कर दी. मामले में भोता को हत्या में आपराधिक षड्यंत्र का दोषी पाया गया.
कॉल डिटेल से हुआ खुलासा: एएसपी हिम्मत सिंह के अनुसार डीएसपी प्रदीप यादव एवं थानाधिकारी रामकिशन यादव ने घटना के संबंध में साक्ष्य एकत्रित किए हैं. डॉग स्क्वॉड टीम, मोबाइल फॉरेंसिक यूनिट की मदद से सबूत एकत्रित किए. मोबाइल लोकेशन एवं कॉल डिटेल निकलवाई गई. बुजुर्ग की हत्या के बाद पुलिस को मृतक के बड़े बेटे पर संदेह हुआ. दो दिन तक मृतक के पुत्रों से भी पूछताछ की गई. कॉल डिटेल में सामने आया कि भोता घटना के समय लगातार कॉल कर रही थी. संदेह के आधार पर पुलिस ने महिला को पूछताछ के लिए थाने बुलाया, तो पूरे मामले का खुलासा हो गया.
पढ़ें: अवैध संबंध ने ले ली ललित सिंह की जान...आरोपी पति-पत्नी गिरफ्तार
सुबह जल्दी छुप गया था झाड़ियों मेंः रात्रि को ही आरोपी भूपेंद्र ने बुजुर्ग की हत्या की योजना बना ली थी. वह इसके लिए जल्दी सुबह भूडाका के जंगल की झाड़ियों में छिप गया था. बुजुर्ग की हत्या करने के बाद वह बाइक से गांव भैसेडा के लिए रवाना हो गया. इस मामले में प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया गया है. प्रेमी युवक ने आत्महत्या की कोशिश की. उसे उपचार के लिए पुलिस कस्टडी में जिला अस्पताल में जारी है.