भरतपुर. जिले में इन दिनों जमकर बारिश हो रही है, लेकिन बारिश के कारण मकान ढहने की भी घटनाएं सामने आ रही हैं. सोमवार को भी जिले के डीग-कुम्हेर तहसील के आजउ गांव में एक मकान की दीवार ढह गई. जिसमें एक ही परिवार की 2 महिलाएं और 1 युवती घायल हो गई. हादसे के बाद सभी को जिला आरबीएम अस्पताल में भर्ती किया गया है. जिसमें युवती सोनम की हालत गंभीर बनी हुई है.
पढ़ेंः भरतपुरः कामां में नवनिर्मित पीएचसी अस्पताल की दीवार धराशायी
उधर महिला ने बताया कि उनके मकान की एक दीवार काफी पुरानी है. बारिश के चलते अचानक यह दीवार ढह गई. जिसमें उनके परिवार की गायत्री और रामवती सहित एक लड़की सोनम मलबे में दब गई. घटना की चीख पुकार के बाद आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे और मलबे में दबे लोगों की बाहर निकाला. जिसके बाद आनन-फानन में तीनों को जिले के आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया, जहां युवती सोनम की हालत नाजुक बनी हुई है.
भारी बारिश से ढही मकान की दीवार
टोंक के देवली में भारी बारिश की वजह से एक कच्चे मकान की दीवार ढह गई. जिसके मलबे में दबने से महिला और एक 14 साल की बालिका की मौत हो गई.