भरतपुर. करौली दंगे को लेकर भाजपा की ओर से निकाली गई न्याय यात्रा के विवाद के बाद गुरुवार को भरतपुर में पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने प्रेस वार्ता कर भाजपा नेताओं पर जमकर निशाना साधा. मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने कहा कि भाजपा नेताओं ने करौली की न्याय यात्रा से पहले पांच सितारा होटल में रुक कर रात 3 बजे तक पार्टी की. धारा 144 लागू होने के बावजूद भाजपा की तीन गाड़ियों को अनुमति दी गई थी, लेकिन वहां 300 लोग पहुंच गए. मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए (Vishvendra alleged Narendra Modi ) कहा कि यदि गरीबों को मरहम ही लगाना था तो राजनीतिक रोटियां सेंकने के बजाय प्रधानमंत्री रैली फंड में से सहायता भेज देते.
पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने कहा कि बुधवार को (Vishvendra Singh targeted BJP leaders in Bharatpur) धारा 144 लागू होने के बावजूद भाजपा नेताओं की तीन गाड़ियों को अनुमति दिला दी गई थी लेकिन 300 लोग वहां पहुंच गए. इसके बाद पुलिसकर्मियों के साथ उन्होंने धक्का-मुक्की भी की, जो सरासर गलत था. मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने कहा कि कहने को तो भाजपा नेता करौली दंगा पीड़ित गरीबों से मिलने जा रहे थे, लेकिन हकीकत में उन्होंने उससे पहले रात को पांच सितारा होटल में रुककर रात 3 बजे तक पार्टी की, जो बहुत ही शर्म की बात है.
पढे़ं-करौली हिंसा मामलाः 12 वे दिन कर्फ्यू मात्र 4 घंटे की मिली ढील...15 अप्रैल तक बढ़ाया कर्फ्यू
मीडिया में फैलाई गई अफवाह: मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने कहा कि मीडिया में ये बात फैलाई गई कि करौली दंगे में सिर्फ हिंदुओं की दुकानें जली थीं, लेकिन हकीकत में दंगे में कुल 80 दुकानें जली थीं. इनमें से 73 दुकान मुस्लिम समुदाय की थीं. करौली दंगे को लेकर अब तक 27 मामले दर्ज हो चुके हैं और करीब 100 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
रिलीफ फंड से सहायता भेजते पीएम: मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने कहा कि भाजपा नेता यहां पर राजनीतिक रोटियां सेंकने और सांप्रदायिक दंगा फैलाने आए थे. यदि भाजपा हकीकत में गरीबों के जख्मों पर मरहम लगाना चाहती थी तो प्रधानमंत्री रिलीफ फंड से सहायता भिजवाती. मंत्री ने भाजपा को सीधी चेतावनी दी कि चाहे कुछ भी हो जाए करौली में धारा 144 का उल्लंघन नहीं होने दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि सरकार अपना काम कर रही है यदि इन्होंने दंगा भड़काने या दुष्प्रचार की कोशिश की तो गिरफ्तारियां की जाएंगी.