ETV Bharat / state

Firing in Bharatpur: मजदूरी के पैसे को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प, फायरिंग में बुजुर्ग को लगी गोली, 5 गिरफ्तार - फायरिंग में बुजुर्ग को लगी गोली

भरतपुर में मजदूरी के पैसे को लेकर दो पक्षों में झड़प हो गई. वहीं, झड़प के दौरान फायरिंग में एक बुजुर्ग समेत करीब आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया (Violent clash between two parties in Bharatpur) गया है.

Violent clash between two parties in Bharatpur
Violent clash between two parties in Bharatpur
author img

By

Published : Feb 27, 2023, 4:10 PM IST

भरतपुर. जिले के खोह थाना क्षेत्र में मजदूरी के पैसे को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प हो गई. इस दौरान फायरिंग में एक बुजुर्ग को गोली लग गई. वहीं आधा दर्जन से अधिक जख्मी हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पांच लोगों को दो अवैध हथियारों संग गिरफ्तार किया है. जिनसे पूछताछ की जा रही है.

पुलिस उपाधीक्षक आशीष कुमार ने बताया कि पान्हौरी, महमदपुर, बरई समेत करीब आधा दर्जन से अधिक गांवों में दबिश देकर फायरिंग मामले के पांच आरोपियों को शांतिभंग में गिरफ्तार किया गया है. वहीं, मुख्य आरोपी जगदीश पुत्र हरजीवन गुर्जर को राउंडअप कर उसके पास से एक कट्टा 12 बोर और एक पौना 315 बोर बरामद किया गया है. उक्त मामले में फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

ये है पूरा मामलाः दरअसल, खोह थाना क्षेत्र के गांव अढ़ावली में मजदूरी के पैसे को लेकर सोमवार को दो पक्षों में हिंसक झड़प हो गई. इस घटना में जाट समुदाय के करीब आधा दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गए. वहीं, नेम सिंह नाम के एक बुजुर्ग को फायरिंग के दौरान गोली लग गई, जिन्हें उपचार के लिए पहले राजकीय रेफरल चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल भरतपुर रेफर कर दिया गया. अन्य सभी जख्मियों का कस्बे के राजकीय रेफरल चिकित्सालय में ही इलाज चल रहा है. घटना में जख्मियों की शिनाख्त तेजराम (70), विजय सिंह (45), जोगेंद्र (25), विकेश (16), विमलेश (35) और नेम सिंह के रूप में हुई है.

इसे भी पढ़ें - Couple Dies By Suicide: भरतपुर में प्रेमी जोड़े ने की खुदकुशी, मामले की जांच में जुटी पुलिस

घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे सीओ आशीष कुमार प्रजापत को जाटव समाज के लोगों ने बताया कि गुर्जर समाज के लोगों ने उनपर लाठी डंडों से हमला कर दिया. साथ ही उनपर फायरिंग की गई, जिसमें नेम सिंह नाम के एक बुजुर्ग को गोली लग गई. जिसकी हालत फिलहाल नाजुक बनी हुई है. वहीं, जाटव समाज के लोगों ने बताया कि झगड़े के बाद गुर्जर समाज के लोग उनके पशुओं को लेकर चले गए. इधर, वाकया के बाद मौके पर भारी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी है. ताकि गांव में शांति बहाल रहे. साथ ही पुलिस गुर्जर समाज के आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

भरतपुर. जिले के खोह थाना क्षेत्र में मजदूरी के पैसे को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प हो गई. इस दौरान फायरिंग में एक बुजुर्ग को गोली लग गई. वहीं आधा दर्जन से अधिक जख्मी हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पांच लोगों को दो अवैध हथियारों संग गिरफ्तार किया है. जिनसे पूछताछ की जा रही है.

पुलिस उपाधीक्षक आशीष कुमार ने बताया कि पान्हौरी, महमदपुर, बरई समेत करीब आधा दर्जन से अधिक गांवों में दबिश देकर फायरिंग मामले के पांच आरोपियों को शांतिभंग में गिरफ्तार किया गया है. वहीं, मुख्य आरोपी जगदीश पुत्र हरजीवन गुर्जर को राउंडअप कर उसके पास से एक कट्टा 12 बोर और एक पौना 315 बोर बरामद किया गया है. उक्त मामले में फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

ये है पूरा मामलाः दरअसल, खोह थाना क्षेत्र के गांव अढ़ावली में मजदूरी के पैसे को लेकर सोमवार को दो पक्षों में हिंसक झड़प हो गई. इस घटना में जाट समुदाय के करीब आधा दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गए. वहीं, नेम सिंह नाम के एक बुजुर्ग को फायरिंग के दौरान गोली लग गई, जिन्हें उपचार के लिए पहले राजकीय रेफरल चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल भरतपुर रेफर कर दिया गया. अन्य सभी जख्मियों का कस्बे के राजकीय रेफरल चिकित्सालय में ही इलाज चल रहा है. घटना में जख्मियों की शिनाख्त तेजराम (70), विजय सिंह (45), जोगेंद्र (25), विकेश (16), विमलेश (35) और नेम सिंह के रूप में हुई है.

इसे भी पढ़ें - Couple Dies By Suicide: भरतपुर में प्रेमी जोड़े ने की खुदकुशी, मामले की जांच में जुटी पुलिस

घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे सीओ आशीष कुमार प्रजापत को जाटव समाज के लोगों ने बताया कि गुर्जर समाज के लोगों ने उनपर लाठी डंडों से हमला कर दिया. साथ ही उनपर फायरिंग की गई, जिसमें नेम सिंह नाम के एक बुजुर्ग को गोली लग गई. जिसकी हालत फिलहाल नाजुक बनी हुई है. वहीं, जाटव समाज के लोगों ने बताया कि झगड़े के बाद गुर्जर समाज के लोग उनके पशुओं को लेकर चले गए. इधर, वाकया के बाद मौके पर भारी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी है. ताकि गांव में शांति बहाल रहे. साथ ही पुलिस गुर्जर समाज के आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.