बयाना (भरतपुर). हरनगर ग्राम पंचायत की मतदाता सूची में अंतिम समय पर गैर कानूनी रूप से कुछ बाहरी लोगों ने अपना नाम जोड़ दिया. ग्रामीणों का आरोप है कि मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाने के अलावा एक व्यक्ति ने सरपंच पद के लिए भी नामांकन किया है, जो की नियमानुसार गलत है. ग्रामीणों ने बताया कि नामांकन दाखिल करने वाले व्यक्ति ने झूठे शपथ पत्र और गलत जानकारियां भी दी हैं. जबकि वह हरनगर ग्राम पंचायत का मूल निवासी भी नहीं है.
पढ़ें: गांवां री सरकार: 103 ग्राम पंचायतों में सरपंच पद के लिए 1 हजार 539 ने भरे नामांकन
शिकायत के लिए एसडीएम कार्यालय पहुंचे ग्रामीण-
ग्रामीणों ने मंगलवार को उपखंड अधिकारी कार्यालय पहुंचकर एसडीएम को ज्ञापन दिया और बाहरी व्यक्ति का नामांकन निरस्त कराने और मतदाता सूची से उसका नाम काटने की मांग करते हुए विरोध-प्रदर्शन किया. गौरतलब है कि तीसरे चरण के तहत बयाना की 40 ग्राम पंचायतों में 29 जनवरी को मतदान होने हैं. इसके लिए 630 लोगों ने सरपंच पद के लिए नामांकन दाखिल किया है.