ETV Bharat / state

भरतपुरः पंचायत मुख्यालय बदलने से 2 गांवों के ग्रामीण नाराज, अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे - Delimitation in Bharatpur

भरतपुर के कामां पंचायत समिति की ग्राम पंचायत उचेड़ा का मुख्यालय खेड़ली गुमानी किए जाने के कारण 2 गांव के ग्रामीणों ने अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है. ग्रामीणों का कहना है कि परिसीमन में राजनीतिक दबाव के कारण ग्राम पंचायत का मुख्यालय खेड़ली गुमानी कर दिया गया.

पंचायत समिति परिसीमन, Bharatpur News
चायत मुख्यालय बदलने से 2 गांवों के ग्रामीण नाराज
author img

By

Published : Mar 5, 2020, 2:19 AM IST

कामां (भरतपुर). जिले के कामां पंचायत समिति की ग्राम पंचायत उचेड़ा का मुख्यालय खेड़ली गुमानी किए जाने के कारण 2 गांव के ग्रामीणों ने अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है. ग्रामीणों ने उचेड़ा गांव के राजीव गांधी सेवा केंद्र के सामने धरने पर बैठ गए हैं.

चायत मुख्यालय बदलने से 2 गांवों के ग्रामीण नाराज

धरने पर बैठे ग्रामीणों ने बताया, कि ग्राम पंचायत उचेड़ा का परिसीमन के दौरान मुख्यालय बदल दिया गया है, जबकि उचेड़ा में सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हैं. उन्होंने बताया, कि परिसीमन में राजनीतिक दबाव के कारण ग्राम पंचायत का मुख्यालय खेड़ली गुमानी कर दिया गया, जबकि पूर्व में मुख्यालय उचेड़ा ही था. उचेड़ा में राजीव गांधी सेवा केंद्र, बिजली घर, सीनियर सेकंडरी विद्यालय, स्वास्थ्य केंद्र सहित अन्य सभी सुविधाएं और भवन मौजूद हैं. इसके बाद भी मुख्यालय बदल दिया गया है.

पढ़ें- संभल कर रहनाः कोरोना वायरस को देखते हुए जयपुर ट्रैफिक पुलिस के लिए एडवाइजरी जारी...

ग्रामीणों का कहना है कि नए मुख्यालय पर नए सिरे से सभी भवनों का निर्माण कराना होगा और करोड़ों रुपए का खर्च भी होगा. ग्रामीणों ने कामां एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा था, लेकिन कोई सुनवाई नहीं होने के चलते ग्रामीण अनिश्चितकालीन के लिए राजीव गांधी अटल सेवा केंद्र के बाहर धरना प्रदर्शन पर बैठ गए हैं.

उनका कहना है कि जब तक मुख्यालय में बदलाव नहीं किया जाएगा, ग्रामीण धरना देते रहेंगे. साथ ही ग्रामीणों की ओर से राज्य के मुख्यमंत्री के नाम पत्र लिखकर मुख्यालय पूर्व की भांति यथावत किए जाने की मांग भी की गई है.

कामां (भरतपुर). जिले के कामां पंचायत समिति की ग्राम पंचायत उचेड़ा का मुख्यालय खेड़ली गुमानी किए जाने के कारण 2 गांव के ग्रामीणों ने अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है. ग्रामीणों ने उचेड़ा गांव के राजीव गांधी सेवा केंद्र के सामने धरने पर बैठ गए हैं.

चायत मुख्यालय बदलने से 2 गांवों के ग्रामीण नाराज

धरने पर बैठे ग्रामीणों ने बताया, कि ग्राम पंचायत उचेड़ा का परिसीमन के दौरान मुख्यालय बदल दिया गया है, जबकि उचेड़ा में सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हैं. उन्होंने बताया, कि परिसीमन में राजनीतिक दबाव के कारण ग्राम पंचायत का मुख्यालय खेड़ली गुमानी कर दिया गया, जबकि पूर्व में मुख्यालय उचेड़ा ही था. उचेड़ा में राजीव गांधी सेवा केंद्र, बिजली घर, सीनियर सेकंडरी विद्यालय, स्वास्थ्य केंद्र सहित अन्य सभी सुविधाएं और भवन मौजूद हैं. इसके बाद भी मुख्यालय बदल दिया गया है.

पढ़ें- संभल कर रहनाः कोरोना वायरस को देखते हुए जयपुर ट्रैफिक पुलिस के लिए एडवाइजरी जारी...

ग्रामीणों का कहना है कि नए मुख्यालय पर नए सिरे से सभी भवनों का निर्माण कराना होगा और करोड़ों रुपए का खर्च भी होगा. ग्रामीणों ने कामां एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा था, लेकिन कोई सुनवाई नहीं होने के चलते ग्रामीण अनिश्चितकालीन के लिए राजीव गांधी अटल सेवा केंद्र के बाहर धरना प्रदर्शन पर बैठ गए हैं.

उनका कहना है कि जब तक मुख्यालय में बदलाव नहीं किया जाएगा, ग्रामीण धरना देते रहेंगे. साथ ही ग्रामीणों की ओर से राज्य के मुख्यमंत्री के नाम पत्र लिखकर मुख्यालय पूर्व की भांति यथावत किए जाने की मांग भी की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.