भरतपुर. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 12 सितंबर को भरतपुर दौरे पर आएंगे. उपराष्ट्रपति के संभावित दौरे को देखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन तैयारी में जुट गया है. जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने शहर की यातायात व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर के भी तैयारियां तेज कर दी हैं.
12 सितंबर को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के संभावित दौरे को देखते हुए जिला कलेक्टर लोक बंधु और पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों को शहर की यातायात और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं. उपराष्ट्रपति के डर को देखते हुए प्रोटोकॉल को फॉलो करते हुए तैयारी पूरी की जा रही हैं. जिला कलेक्टर ने नगर निगम आयुक्त को शहर के प्रमुख चौराहों, पर्यटक स्थल, मंदिर सहित पूरे शहर की साफ सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए हैं.
शुक्रवार को कलेक्टर लोकबंधु और जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने उपराष्ट्रपति के संभावित भ्रमण स्थलों और शहर का निरीक्षण कर जायजा लिया गया. संभावना है कि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भरतपुर दौरे के दौरान श्री बांके बिहारी मंदिर, लोहागढ़ किला और केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान का भ्रमण कर सकते हैं.
पढ़ें : उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने महिलाओं को बताया देश की ताकत, बच्चों के बीच खोला 'सीक्रेट'
पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया कि डर की तैयारी के तहत सभी संभावित भ्रमण स्थलों पर पुख्ता सुरक्षा इंतजाम किए जाएंगे. साथ ही शहर की यातायात व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था को भी चाकचौबंद किया जाएगा.