भरतपुर. आगरा से शनिवार दोपहर को भरतपुर आ रहे एक स्कूटी सवार दंपती की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो (Couple death in road accident in Bharatpur) गई. आगरा-जयपुर हाईवे पर बरसो गांव के पास अज्ञात वाहन ने दंपती को कुचल दिया, इससे इनकी मौके पर ही मौत हो गई.
पुलिस ने दोनों शव जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए हैं. अभी तक पता नहीं चल पाया है कि स्कूटी को टक्कर किस वाहन ने मारी थी. पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस शव परिजनों को सौंप देगी. जानकारी के अनुसार आगरा की लोहा मंडी निवासी अतुल शर्मा (56) अपनी पत्नी विजय लक्ष्मी (55) के साथ स्कूटी से भरतपुर के सहयोग नगर आ रहे थे. बीते दिनों विजयलक्ष्मी की मां की मौत हो गई थी, जिसके चलते वह त्योहार पर भरतपुर आ रहे थे.
पढ़ें: Road accident in Dungarpur: पिकअप की टक्कर से बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत
इसी दौरान बरसो गांव के पास किसी अज्ञात वाहन ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मारी और पति-पत्नी वाहन से छिटक कर हाईवे पर गिर पड़े. टक्कर में अज्ञात वाहन ने दोनों को बुरी तरह से कुलच दिया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक दंपती के दो बेटे और दो बेटी हैं. दोनों बेटियों की शादी हो चुकी है.