ETV Bharat / state

दुष्कर्म मामले में कार्रवाई नहीं होने से नाराज ब्राह्मण समाज ने किया विरोध प्रदर्शन - भरतपुर में दुष्कर्म

भरतपुर के कामां क्षेत्र में एक नाबालिग छात्रा का अपहरण कर दुष्कर्म करने के मामले कार्रवाई नहीं होने से नाराज ब्राह्मण समाज ने सोमवार को विरोध प्रदर्शन किया. समाज के लोग डीएसपी कार्यालय पहुंचकर धरने पर बैठ गए. डीएसपी के आश्वासन के बाद धरना खत्म हुआ.

Brahmin Samaj Protest in bharatpur, Bharatpur Rape News
दुष्कर्म मामले में कार्रवाई नहीं होने से नाराज ब्राह्मण समाज ने किया विरोध प्रदर्शन
author img

By

Published : Oct 19, 2020, 5:28 PM IST

कामां (भरतपुर). कामां क्षेत्र के जुरहरा थाने के अंतर्गत एक गांव की नाबालिग छात्रा के साथ गांव के ही कुछ युवकों ने 26 अप्रैल को अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था. जिसके बाद पुलिस द्वारा आरोपियों के गिरफ्तार नहीं करने को लेकर ब्राह्मण समाज के लोगों ने डीएसपी कार्यालय पर पहुंचकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही नारेबाजी करते हुए धरने पर बैठ गए. जिसके बाद डीएसपी के आश्वासन पर धरना स्थगित किया गया.

दुष्कर्म मामले में कार्रवाई नहीं होने से नाराज ब्राह्मण समाज ने किया विरोध प्रदर्शन

ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष रमाकांत शास्त्री ने बताया कि 26 अप्रैल को गरीब ब्राह्मण की नाबालिग छात्रा के साथ गांव के ही 3 युवकों ने अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म कर जान से मारने का प्रयास किया. जिसका पीड़ित छात्रा के पिता द्वारा जुरहरा थाने में मामला दर्ज करा दिया गया. पीड़ित बालिका का पुलिस ने मेडिकल मुआयना कराए जाने के बाद बयान दर्ज कर लिए, लेकिन 6 माह में भी पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई और आरोपी लगातार पीड़ित परिवार पर राजीनामा का दबाव बना रहे हैं.

जिसके बाद समाज के लोगों ने एकत्रित होकर प्रशासन से आरोपियों को गिरफ्तार कराने की मांग की, लेकिन उसके बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई. आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने को लेकर समाज के लोगों में खासा आक्रोश देखने को मिला, जिसके बाद सोमवार को ब्राह्मण समाज के दर्जनों लोग एकत्रित होकर डीएसपी कार्यालय पर पहुंच गए. जहां पुलिस प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए अपना विरोध दर्ज किया. साथ ही डीएसपी कार्यालय के बाहर पीड़ित परिवार के साथ धरने पर बैठ गए. जिसके बाद डीएसपी द्वारा एक माह में आरोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया गया, जिसके बाद धरना स्थगित कर दिया गया है.

पढ़ें- अलवर: महिला कोच के साथ छेड़छाड़ मामला, रिपोर्ट दर्ज

वहीं डीएसपी प्रदीप यादव ने बताया कि नाबालिग छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामले में जांच की जा रही है. आईजी ऑफिस से फाइल में कुछ बिंदु अंकित किए गए हैं, जिनकी पूर्ति करने के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.

कामां (भरतपुर). कामां क्षेत्र के जुरहरा थाने के अंतर्गत एक गांव की नाबालिग छात्रा के साथ गांव के ही कुछ युवकों ने 26 अप्रैल को अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था. जिसके बाद पुलिस द्वारा आरोपियों के गिरफ्तार नहीं करने को लेकर ब्राह्मण समाज के लोगों ने डीएसपी कार्यालय पर पहुंचकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही नारेबाजी करते हुए धरने पर बैठ गए. जिसके बाद डीएसपी के आश्वासन पर धरना स्थगित किया गया.

दुष्कर्म मामले में कार्रवाई नहीं होने से नाराज ब्राह्मण समाज ने किया विरोध प्रदर्शन

ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष रमाकांत शास्त्री ने बताया कि 26 अप्रैल को गरीब ब्राह्मण की नाबालिग छात्रा के साथ गांव के ही 3 युवकों ने अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म कर जान से मारने का प्रयास किया. जिसका पीड़ित छात्रा के पिता द्वारा जुरहरा थाने में मामला दर्ज करा दिया गया. पीड़ित बालिका का पुलिस ने मेडिकल मुआयना कराए जाने के बाद बयान दर्ज कर लिए, लेकिन 6 माह में भी पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई और आरोपी लगातार पीड़ित परिवार पर राजीनामा का दबाव बना रहे हैं.

जिसके बाद समाज के लोगों ने एकत्रित होकर प्रशासन से आरोपियों को गिरफ्तार कराने की मांग की, लेकिन उसके बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई. आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने को लेकर समाज के लोगों में खासा आक्रोश देखने को मिला, जिसके बाद सोमवार को ब्राह्मण समाज के दर्जनों लोग एकत्रित होकर डीएसपी कार्यालय पर पहुंच गए. जहां पुलिस प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए अपना विरोध दर्ज किया. साथ ही डीएसपी कार्यालय के बाहर पीड़ित परिवार के साथ धरने पर बैठ गए. जिसके बाद डीएसपी द्वारा एक माह में आरोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया गया, जिसके बाद धरना स्थगित कर दिया गया है.

पढ़ें- अलवर: महिला कोच के साथ छेड़छाड़ मामला, रिपोर्ट दर्ज

वहीं डीएसपी प्रदीप यादव ने बताया कि नाबालिग छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामले में जांच की जा रही है. आईजी ऑफिस से फाइल में कुछ बिंदु अंकित किए गए हैं, जिनकी पूर्ति करने के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.