ETV Bharat / state

भरतपुरः अनियंत्रित ट्रक ने रिसॉर्ट के बाहर खड़ी कई गाड़ियों को मारी टक्कर, नशे में धुत मिला परिचालक - सेवर थानाधिकारी

भरतपुर में गुरुवार की देर रात को एक अनियंत्रित ट्रक ने कई गाड़ियों को टक्कर मारते हुए पलट गई. वहीं, मौके से ट्रक चालक फरार हो गया और ट्रक में बैठे खलासी को लोगों ने पकड़ लियास, जिससे मौके पर मौजूद लोगों ने खलासी की जमकर धुनाई कर दी. फिलहाल, पुलिस ट्रक खलासी को हिरासत में लेते हुए पूछताछ कर रही है.

भरतपुर न्यूज, bharatpur news
अनियंत्रित ट्रक ने कई गाड़ियों को मारी टक्कर
author img

By

Published : Feb 28, 2020, 7:20 PM IST

भरतपुर. जिले के नेशनल हाईवे 21 पर गुरुवार की देर रात को एक अनियंत्रित ट्रक ने एक निजी रिजॉर्ट के बाहर खड़ी कई कारों को रौंदते हुए पलट गई. मौके पर काफी लोगों की भीड़ जमा हो गई. इसके साथ ही ट्रक में सवार एक युवक की मौके पर मौजूद लोगों ने जमकर धुनाई कर दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची मथुरा गेट थाना पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया.

अनियंत्रित ट्रक ने कई गाड़ियों को मारी टक्कर

सेवर थानाधिकारी ने बताया कि गुरुवार की देर रात को एक रिजॉर्ट में किसी व्यक्ति की शादी थी, जिसके चलते रिजॉर्ट के बाहर काफी संख्या में गाड़ियां खड़ी थी. इस दौरान आगरा की तरफ से आ रही एक ट्रक ने करीब पांच गाड़ियों को जोरदार टक्कर मार दी और अनियंत्रित होकर पलट गई. तभी चालक मौके से फरार हो गया और ट्रक का खलासी घायल अवस्था में पकड़ा गया.

पढ़ें: भरतपुर: दिनदहाड़े बाइक सवारों ने मारी युवक को गोली, अस्पताल में इलाज जारी

जानकारी के मुताबिक मौके पर जब खलासी को पकड़ा गया तो वो पूरी तरह नशे में धुत था, मौके पर मौजूद कुछ आक्रोशित युवकों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी. सूचना मिलते ही मथुरा गेट थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर खलासी को हिरासत में ले लिया और सेवर थाना को सौंप दिया. फिलहाल, पुलिस खलासी से पूछताछ कर रही है. वहीं, अभी तक किसी भी गाड़ी मालिक की ओर से किसी प्रकार का कोई मामला दर्ज नहीं कराया गया हैं.

भरतपुर. जिले के नेशनल हाईवे 21 पर गुरुवार की देर रात को एक अनियंत्रित ट्रक ने एक निजी रिजॉर्ट के बाहर खड़ी कई कारों को रौंदते हुए पलट गई. मौके पर काफी लोगों की भीड़ जमा हो गई. इसके साथ ही ट्रक में सवार एक युवक की मौके पर मौजूद लोगों ने जमकर धुनाई कर दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची मथुरा गेट थाना पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया.

अनियंत्रित ट्रक ने कई गाड़ियों को मारी टक्कर

सेवर थानाधिकारी ने बताया कि गुरुवार की देर रात को एक रिजॉर्ट में किसी व्यक्ति की शादी थी, जिसके चलते रिजॉर्ट के बाहर काफी संख्या में गाड़ियां खड़ी थी. इस दौरान आगरा की तरफ से आ रही एक ट्रक ने करीब पांच गाड़ियों को जोरदार टक्कर मार दी और अनियंत्रित होकर पलट गई. तभी चालक मौके से फरार हो गया और ट्रक का खलासी घायल अवस्था में पकड़ा गया.

पढ़ें: भरतपुर: दिनदहाड़े बाइक सवारों ने मारी युवक को गोली, अस्पताल में इलाज जारी

जानकारी के मुताबिक मौके पर जब खलासी को पकड़ा गया तो वो पूरी तरह नशे में धुत था, मौके पर मौजूद कुछ आक्रोशित युवकों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी. सूचना मिलते ही मथुरा गेट थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर खलासी को हिरासत में ले लिया और सेवर थाना को सौंप दिया. फिलहाल, पुलिस खलासी से पूछताछ कर रही है. वहीं, अभी तक किसी भी गाड़ी मालिक की ओर से किसी प्रकार का कोई मामला दर्ज नहीं कराया गया हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.