भरतपुर. जिले के नेशनल हाईवे 21 पर गुरुवार की देर रात को एक अनियंत्रित ट्रक ने एक निजी रिजॉर्ट के बाहर खड़ी कई कारों को रौंदते हुए पलट गई. मौके पर काफी लोगों की भीड़ जमा हो गई. इसके साथ ही ट्रक में सवार एक युवक की मौके पर मौजूद लोगों ने जमकर धुनाई कर दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची मथुरा गेट थाना पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया.
सेवर थानाधिकारी ने बताया कि गुरुवार की देर रात को एक रिजॉर्ट में किसी व्यक्ति की शादी थी, जिसके चलते रिजॉर्ट के बाहर काफी संख्या में गाड़ियां खड़ी थी. इस दौरान आगरा की तरफ से आ रही एक ट्रक ने करीब पांच गाड़ियों को जोरदार टक्कर मार दी और अनियंत्रित होकर पलट गई. तभी चालक मौके से फरार हो गया और ट्रक का खलासी घायल अवस्था में पकड़ा गया.
पढ़ें: भरतपुर: दिनदहाड़े बाइक सवारों ने मारी युवक को गोली, अस्पताल में इलाज जारी
जानकारी के मुताबिक मौके पर जब खलासी को पकड़ा गया तो वो पूरी तरह नशे में धुत था, मौके पर मौजूद कुछ आक्रोशित युवकों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी. सूचना मिलते ही मथुरा गेट थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर खलासी को हिरासत में ले लिया और सेवर थाना को सौंप दिया. फिलहाल, पुलिस खलासी से पूछताछ कर रही है. वहीं, अभी तक किसी भी गाड़ी मालिक की ओर से किसी प्रकार का कोई मामला दर्ज नहीं कराया गया हैं.