ETV Bharat / state

COVID-19 से बचाव पर छात्राओं का ये गीत सोशल मीडिया पर VIRAL, आप भी सुनें और सीखें...

author img

By

Published : Mar 25, 2020, 1:09 PM IST

पूरे विश्व में कोरोना वायरस ने अपने पैर पसार लिए है. जिससे बचने के कई उपाय सरकारें कर रही है. इसके साथ ही पुलिसकर्मी भी लोगों को घरों पर ही रहने की अपील कर रहे है. इसको देखते हुए भरतपुर के कामां में दो छात्राओं ने कोरोना वायरस से बचाव और जागरूकता के लिए एक गाना बनाया है. जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

कोरोना वायरस, covid 19 in india, bharatpur news
दो छात्राओं ने गाया कोरोना वायरस बचाव को लेकर गीत

कामां (भरतपुर). देश-विदेश सहित संपूर्ण विश्व में कोरोना वयरस जैसे संक्रामक महामारी से जूझ रहा है. जिसे लेकर केंद्र सहित राज्य सरकार लोगों से घरों में रहने और सावधानियां बरतने की अपील कर रहे हैं और विभिन्न तरीके से प्रचार प्रसार किया जा रहा है. यहां तक कि पूरे भारत में लॉक डाउन घोषित किया हुआ है.

वहीं, कामां क्षेत्र के गांव पिपरौली निवासी दो छात्राओं ने कोरोना वायरस से बचाव और जागरूकता के लिए पीपलखेड़ा के प्रधानाचार्य नानक चंद शर्मा की ओर से लिखे गए गीत को रश्के कमर की धुन पर गाया है. जो गीत सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और कामां से कांग्रेस विधायक जाहिदा खान की ओर से भी अपने फेसबुक पेज पर दोनों बालिकाओं की ओर से गाए गए गीत को लगाया गया है. वहीं, गीत को लेकर अधिकारियों सहित लोग भी प्रशंसा करते हुए नजर आ रहे हैं और दोनों छात्राओं की ओर से गाया गया गीत सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

दो छात्राओं ने गाया कोरोना वायरस बचाव को लेकर गीत

पीपलखेड़ा के प्रधानाचार्य नानक चंद शर्मा ने बताया कि जहां पूरा देश सहित विश्व कोरोना वायरस जैसे संक्रमण से जूझ रहा है. जिसका बचाव ही उपाय है, इसलिए लोगों को अधिक से अधिक जागरूक करने के उद्देश्य से एक गीत लिखा गया था. जो गांव पिपरौली निवासी दो छात्रा शबाना और मुस्कान की ओर से 'मेरे रश्क-ए-कमर' की धुन पर गाया गया है. जिसमें उनके की ओर से गीत में गाया गया है कि सब रहें अपने घर, भूल जाएं सफर, कोरोना की दवाई एहतियात है.

हम संभल कर रहे, दिक्कतें कुछ सहे, रिश्तेदारी में जाने की जिद छोड़ दो, भीड़ से संक्रमण का खतरा बहुत, पीछे पछताएंगे, रोग फैल आएंगे, फिर किसी से ना होगी मुलाकात है, हाथ साबुन से मलमल के धोते रहें, खाते पीते रहें, मस्त सोते रहे, आदमी जान ले, वक्त पहचान ले, ऐसे वायरस की ना फिर कोई औकात है, हो जरूरी तो बातें करें दूर से, और झूठी अफवाहों की दें पुलिस को खबर, यह गलत बात है यह गलत बात है. कोरोना की दवाई एहतियात है.

पढ़ें- भरतपुर : रेल पटरी पार करते समय हादसा, मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत

बता दें कि यह गीत सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस गीत की अधिकारियों सहित आम जनता जमकर सराहना कर रही है और अधिकारियों का कहना है कि गीत की वजह से क्षेत्र के लोगों में जागरुकता आएगी और वह सावधानियां बरतेंगे जिससे कोरोना जैसे वायरस को जड़ से खत्म किया जा सके. साथ ही कामां से कांग्रेस विधायक जाहिदा खान ने भी ये गीत अपने फेसबुक पेज पर अपलोड किया है.

यहां कुछ देर में ही हजारों लोगों ने इस गीत को देख लिया और काफी लोगों ने फेसबुक पेज से गीत को शेयर भी किया गया है. साथ ही ये सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वहीं विधायक जाहिदा खान कहा कि कोरोना वायरस जैसी संक्रामक बीमारी से पूरा विश्व परेशान है और सरकार की ओर से लोगों को जागरूक करने के अनेकों प्रयास किए जा रहे हैं. जिसके चलते हमारी विधानसभा क्षेत्र के गांव पिपरौली की दो छात्राओं की ओर से गीत के माध्यम से लोगों को जागरूक करने के प्रयास किए जा रहे हैं. ये बहुत ही शानदार पहल है. गीत के माध्यम से क्षेत्र के लोगों के अलावा सभी लोगों में जागरूकता आएगी और कोरोना वायरस जैसी महामारी का खात्मा हो सकेगा.

कामां (भरतपुर). देश-विदेश सहित संपूर्ण विश्व में कोरोना वयरस जैसे संक्रामक महामारी से जूझ रहा है. जिसे लेकर केंद्र सहित राज्य सरकार लोगों से घरों में रहने और सावधानियां बरतने की अपील कर रहे हैं और विभिन्न तरीके से प्रचार प्रसार किया जा रहा है. यहां तक कि पूरे भारत में लॉक डाउन घोषित किया हुआ है.

वहीं, कामां क्षेत्र के गांव पिपरौली निवासी दो छात्राओं ने कोरोना वायरस से बचाव और जागरूकता के लिए पीपलखेड़ा के प्रधानाचार्य नानक चंद शर्मा की ओर से लिखे गए गीत को रश्के कमर की धुन पर गाया है. जो गीत सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और कामां से कांग्रेस विधायक जाहिदा खान की ओर से भी अपने फेसबुक पेज पर दोनों बालिकाओं की ओर से गाए गए गीत को लगाया गया है. वहीं, गीत को लेकर अधिकारियों सहित लोग भी प्रशंसा करते हुए नजर आ रहे हैं और दोनों छात्राओं की ओर से गाया गया गीत सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

दो छात्राओं ने गाया कोरोना वायरस बचाव को लेकर गीत

पीपलखेड़ा के प्रधानाचार्य नानक चंद शर्मा ने बताया कि जहां पूरा देश सहित विश्व कोरोना वायरस जैसे संक्रमण से जूझ रहा है. जिसका बचाव ही उपाय है, इसलिए लोगों को अधिक से अधिक जागरूक करने के उद्देश्य से एक गीत लिखा गया था. जो गांव पिपरौली निवासी दो छात्रा शबाना और मुस्कान की ओर से 'मेरे रश्क-ए-कमर' की धुन पर गाया गया है. जिसमें उनके की ओर से गीत में गाया गया है कि सब रहें अपने घर, भूल जाएं सफर, कोरोना की दवाई एहतियात है.

हम संभल कर रहे, दिक्कतें कुछ सहे, रिश्तेदारी में जाने की जिद छोड़ दो, भीड़ से संक्रमण का खतरा बहुत, पीछे पछताएंगे, रोग फैल आएंगे, फिर किसी से ना होगी मुलाकात है, हाथ साबुन से मलमल के धोते रहें, खाते पीते रहें, मस्त सोते रहे, आदमी जान ले, वक्त पहचान ले, ऐसे वायरस की ना फिर कोई औकात है, हो जरूरी तो बातें करें दूर से, और झूठी अफवाहों की दें पुलिस को खबर, यह गलत बात है यह गलत बात है. कोरोना की दवाई एहतियात है.

पढ़ें- भरतपुर : रेल पटरी पार करते समय हादसा, मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत

बता दें कि यह गीत सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस गीत की अधिकारियों सहित आम जनता जमकर सराहना कर रही है और अधिकारियों का कहना है कि गीत की वजह से क्षेत्र के लोगों में जागरुकता आएगी और वह सावधानियां बरतेंगे जिससे कोरोना जैसे वायरस को जड़ से खत्म किया जा सके. साथ ही कामां से कांग्रेस विधायक जाहिदा खान ने भी ये गीत अपने फेसबुक पेज पर अपलोड किया है.

यहां कुछ देर में ही हजारों लोगों ने इस गीत को देख लिया और काफी लोगों ने फेसबुक पेज से गीत को शेयर भी किया गया है. साथ ही ये सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वहीं विधायक जाहिदा खान कहा कि कोरोना वायरस जैसी संक्रामक बीमारी से पूरा विश्व परेशान है और सरकार की ओर से लोगों को जागरूक करने के अनेकों प्रयास किए जा रहे हैं. जिसके चलते हमारी विधानसभा क्षेत्र के गांव पिपरौली की दो छात्राओं की ओर से गीत के माध्यम से लोगों को जागरूक करने के प्रयास किए जा रहे हैं. ये बहुत ही शानदार पहल है. गीत के माध्यम से क्षेत्र के लोगों के अलावा सभी लोगों में जागरूकता आएगी और कोरोना वायरस जैसी महामारी का खात्मा हो सकेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.