भरतपुर. जमीनी विवाद को लेकर एक ही परिवार के दो पक्षों में विवाद का मामला सामने आया है. बुधवार शाम को खेत की जुताई को लेकर दो पक्षों के लोग आमने-सामने हो गए. एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर डाली. जिसमें 2 लोगों को गोली लग गई. दोनों घायलों को बयाना के अस्पताल में भर्ती करवाया गया. लेकिन हालात ज्यादा गंभीर होने के कारण उन्हें भरतपुर के आरबीएम अस्पताल में रेफर कर दिया गया है.
गढीबाजना थाना इलाके के खेडी डांग गांव में एक ही परिवार के लोगों मे जमीनी विवाद को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था. जिसके बाद बुधवार शाम को खेत की जुताई को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई. एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष पर फायरिंग की और मौके से फरार हो गए.
पढ़ें- भरतपुर: कामां में दो पक्षों के बीच पथराव और फायरिंग में 3 लोग घायल, गांव में पुलिस बल तैनात
आसपास के लोगों ने गोली चलने की आवाज सुनी, तो मौके पर पहुंचे. जहां लोगों ने घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया. फिलहाल पीड़ित पक्ष के लोगों ने गढीबाजना थाने में मामला दर्ज करवा दिया है. लेकिन आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं. इस मामले में पुलिस का कहना है कि पीड़ित पक्ष ने थाने में मामला दर्ज करवा दिया गया है. आरोपियों की तलाश जारी है. इसके अलावा गांव में पुलिस जाप्ता भी तैनात किया गया है.