कामां (भरतपुर). जिले के कामां कस्बे में एक कुंड में नहाते समय 2 मजदूरों की डूबने से मौत हो गई. कामां थाना प्रभारी रवि कटारा ने बताया कि कामां कस्बा के गया कुंड के पास उपखंड कार्यालय की बिल्डिंग का निर्माण कार्य चल रहा था.
इस दौरान मजदूरी कर रहे 4 मजदूर पास में मौजूद एक कुंड में नहाने चले गए. इस दौरान 2 मजदूर नहाते समय डूब गए. जिनको स्थानीय लोगों ने बड़ी मशक्कत से बाहर निकाला और एंबुलेंस की सहायता से कामां के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान दोनों मजदूरों की मौत हो गई. मरने वालों में सुनहरा निवासी लोकेश पुत्र बने सिंह जाटव और विजय पुत्र जगदीश है.
पढ़ेंः भारी बारिश से ढही मकान की दीवार, मलबे में दबने से महिला और बालिका की मौत
फिलहाल, मृतकों के शव का पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया. स्थानीय लोगों ने बताया कि ठेकेदार द्वारा एसडीम कार्यालय का निर्माण किया जा रहा है. जिसमें बाल श्रमिकों से मजदूरी करवाई जा रहा है.
आकाशीय बिजली गिरने से भैंस की मौत...
रानीवाड़ा तहसील के मैत्रीवाड़ा गांव में बारिश के दौरान एक किसान के खेत में आकाशीय बिजली गिरने से एक भैंस की मौत हो गई. मैत्रीवाड़ा निवासी मसराराम देवासी के खेत में उसकी एक भैंस बंधी हुई थी. जिस पर अचानक तेज आवाज के साथ आकाशीय बिजली आकर गिरी. जिससे एक भैंस ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.