ETV Bharat / state

लादेन गैंग से बदला लेने जा रहे थे पपला गैंग के गुर्गे, अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार - पांच अवैध कट्टे बरामद

भरतपुर पुलिस ने नाकाबंदी कर पपला गैंग के दो गुर्गों को (Two henchmen of papla gang arrested) गिरफ्तार किया है. जिनके पास से पुलिस ने पांच अवैध देसी कट्टे बरामद किए हैं.

Two henchmen of papla gang arrested
Two henchmen of papla gang arrested
author img

By

Published : Dec 12, 2022, 12:01 PM IST

भरतपुर. पपला गैंग के दो गुर्गों को भरतपुर पुलिस ने रविवार की रात अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार (Two henchmen of papla gang arrested ) किया है. दोनों आरोपी विक्रम उर्फ लादेन गैंग से बदला लेने (Revenge from Laden gang) के लिए यूपी से हथियार खरीदकर ले जा रहे थे. पुलिस ने दोनों आरोपियों को नाकाबंदी के दौरान गिरफ्तार कर लिया. जिनके पास से पांच अवैध कट्टे बरामद किए गए हैं.

पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने बताया कि 11 दिसंबर की रात को मुखबिर से सूचना मिलने पर डीग के छह मोरा कामां रोड पर नाकाबंदी कराई गई. नाकाबंदी के दौरान एक मोटरसाइकिल पर दो व्यक्ति यूपी की ओर से आते दिखे. वहीं, आरोपी पुलिस को देखकर मौके से (five illegal desi devolve recovered) भागने की कोशिश भी किए, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को धर दबोचा.

पूछताछ में आरोपियों की शिनाख्त अलवर के बहरोड़ क्षेत्र के मौसमपुर कांकरा निवासी गोपीचंद (22) और दूसरे आरोपी तुलसीराम (22) निवासी जैनपुरवास के रूप में हुई है. साथ ही बताया गया कि ये दोनों आरोपी पपला गैंग के हैं. जिनके पास से 312 बोर के पांच अवैध कट्टे बरामद किए गए हैं.

इसे भी पढ़ें - Hanumangarh Firing Case: पुलिस के हत्थे चढ़े तीनों आरोपी, तीन पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई

इधर, पुलिसिया पूछताछ में आरोपियों ने आगे बताया कि वो लोग ये हथियार अपने गुरु जसराम गुर्जर सरपंच की मौत का बदला लेने के लिए खरीदकर ले जा रहे थे. दोनों आरोपी विक्रम उर्फ लादेन गैंग से बदला लेना चाहते थे. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

भरतपुर. पपला गैंग के दो गुर्गों को भरतपुर पुलिस ने रविवार की रात अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार (Two henchmen of papla gang arrested ) किया है. दोनों आरोपी विक्रम उर्फ लादेन गैंग से बदला लेने (Revenge from Laden gang) के लिए यूपी से हथियार खरीदकर ले जा रहे थे. पुलिस ने दोनों आरोपियों को नाकाबंदी के दौरान गिरफ्तार कर लिया. जिनके पास से पांच अवैध कट्टे बरामद किए गए हैं.

पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने बताया कि 11 दिसंबर की रात को मुखबिर से सूचना मिलने पर डीग के छह मोरा कामां रोड पर नाकाबंदी कराई गई. नाकाबंदी के दौरान एक मोटरसाइकिल पर दो व्यक्ति यूपी की ओर से आते दिखे. वहीं, आरोपी पुलिस को देखकर मौके से (five illegal desi devolve recovered) भागने की कोशिश भी किए, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को धर दबोचा.

पूछताछ में आरोपियों की शिनाख्त अलवर के बहरोड़ क्षेत्र के मौसमपुर कांकरा निवासी गोपीचंद (22) और दूसरे आरोपी तुलसीराम (22) निवासी जैनपुरवास के रूप में हुई है. साथ ही बताया गया कि ये दोनों आरोपी पपला गैंग के हैं. जिनके पास से 312 बोर के पांच अवैध कट्टे बरामद किए गए हैं.

इसे भी पढ़ें - Hanumangarh Firing Case: पुलिस के हत्थे चढ़े तीनों आरोपी, तीन पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई

इधर, पुलिसिया पूछताछ में आरोपियों ने आगे बताया कि वो लोग ये हथियार अपने गुरु जसराम गुर्जर सरपंच की मौत का बदला लेने के लिए खरीदकर ले जा रहे थे. दोनों आरोपी विक्रम उर्फ लादेन गैंग से बदला लेना चाहते थे. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.