कामां (भरतपुर) कामां थाना क्षेत्र में रविवार को दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो बाइक सवारों की मौत (Accident in Bharatpur)हो गई जबकि एक घायल हो गया. घायल को जिला अस्पताल रेफर किया गया है. पुलिस ने दोनों शवों का राजकीय अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर शव परिवार जनों को सुपुर्द कर दिए.
कामां थाने पर तैनात मुरार चौकी प्रभारी मोहन सिंह ने बताया कि घाटा गांव की गोशाला के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार व्यक्ति तनवेंद्र शर्मा उर्फ तरुण पुत्र हाकम निवासी दोसरस थाना गोवर्धन उत्तर प्रदेश की मौत हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया. वहीं बौलखेड़ा गांव के पास कामां पहाड़ी रोड पर एक अज्ञात ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी जिसमें जगदीश पुत्र बुद्धू गुर्जर निवासी सिमार उत्तर प्रदेश की मौके पर मौत हो गई जबकि दूसरा युवक अन्नू पुत्र धन सिंह गुर्जर भोरे का नगला मथुरा उत्तर प्रदेश गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को कामां अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.
पढ़ें. बस के ब्रेक फेल होने पर चालक की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा, 6 घायल
दोनों मृतक शव का कामां के राजकीय अस्पताल में पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद परिवारजनों को सुपुर्द कर दिए गए. दोनों हादसों में क्षतिग्रस्त बाइकों को पुलिस ने बरामद कर थाने में खड़ा कर लिया है और अज्ञात वाहनों की तलाश कर रही है.