कामां (भरतपुर). कामां कस्बा के बस स्टैंड स्थित रब्बा जैन की मोबाइल दुकान से 21 अक्टूबर को हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. कामां थानाधिकारी दौलत साहू ने बताया कि उत्तर हुकम चंद (यूपी के पाली थाना गोवर्धन निवासी) ने अपने जीजा के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. मोबाइल का सामान उत्तर प्रदेश के गोवर्धन स्थित विष्णु मोबाइल की दुकान पर बेच दिया था. पुलिस ने चोरी का सामान 273 मोबाइल फोल्डर बरामद कर लिए है. पुलिस ने दुकानदार विष्णु को भी गिरफ्तार कर लिया है. जबकि हुकम चंद के बहनोई की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है.
कामां कस्बा के बस स्टैंड स्थित रब्बा जैन की मोबाइल दुकान पर अज्ञात चोरों ने 21 अक्टूबर को चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. शटर तोड़कर दुकान से मोबाइल के लाखों रुपए के सामान चुरा ले गए. दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर को चोरी कर ले जाने का मामला दुकान मालिक रब्बा जैन ने दर्ज कराया था. जिसके बाद डीएसपी प्रदीप यादव के निर्देशन में पुलिस की कई टीम गठित की गई.
पुलिस ने 10 दिन बाद ही चोरी का खुलासा कर दिया है. कामां थानाधिकारी दौलत साहू ने बताया कि कामां कस्बा के बस स्टैंड स्थित रब्बा जैन की मोबाइल दुकान पर अज्ञात चोरों ने 21 अक्टूबर को चोरी की वारदात को अंजाम दिया.शटर तोड़कर दुकान से लाखों रुपए के सामान ले गए. मामला दुकान मालिक रब्बा जैन ने दर्ज कराया था. जिसके बाद डीएसपी प्रदीप यादव के निर्देशन में पुलिस की कई टीम गठित की गई.
आरोपी ने अपने बहनोई के साथ मिलकर की चोरी
पूछताछ में आरोपी हुकमचंद ने स्वीकार किया कि उसने अपने जीजा के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. चोरी किया गया मोबाइल का सामान उत्तर प्रदेश के गोवर्धन स्थित विष्णु मोबाइल की दुकान पर बेच दिया था. दोनों आरोपियों से पुलिस गहन पूछताछ कर रही है. वहीं फरार आरोपी की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है.