भरतपुर. जिले के रूपवास थाना क्षेत्र का एक व्यक्ति साहूकारों की धमकियों से परेशान होकर गुरुवार को पानी की टंकी पर चढ़ गया. बताया जा रहा है कि शख्स ने पांच साहूकारों से 7 लाख का कर्जा लिया था, लेकिन साहूकार लगातार उसे पर कर्ज चुकाने का दबाव बना रहे थे और धमकियां भी दे रहे थे. साहूकारों की लगातार मिल रही धमकियों से परेशान होकर व्यक्ति गुरुवार दोपहर को पानी की टंकी पर चढ़ गया. प्रशासन की समझाइश के बाद व्यक्ति 2 घंटे बाद पानी की टंकी से उतरने लगा, तो रस्सी की सीढ़ी से नियंत्रण खो बैठा और जाल पर गिरकर जमीन से जा टकराया. इससे पीड़ित की कमर में चोट लग गई, जिसे बाद में अस्पताल में भर्ती कराया गया.
रूपवास थाना प्रभारी बनी सिंह ने बताया कि टंकी पर चढ़े व्यक्ति ने शराब पी रखी थी. लोगों से कर्जा लेने की बात भी कर रहा था. टंकी से उतरने के दौरान गिरने से कमर में दर्द के शिकायत करने पर अस्पताल में भर्ती कराया है. असल में रूपवास थाना क्षेत्र के गांव सिरसौंदा निवासी मनोज ने आर्थिक तंगी के चलते पांच अलग-अलग साहूकारों से 7 लाख रुपए का कर्ज ले रखा था. मनोज खेती-बाड़ी से ही परिवार का पालन पोषण करता है. परिवार में पत्नी के अलावा तीन बच्चे हैं.
आर्थिक तंगी के कारण मनोज समय पर साहूकारों का कर्ज नहीं चुका पाया, तो साहूकार उसकी स्कूटी उठा ले गए. आए दिन साहूकार पीड़ित मनोज को धमकियां दे रहे थे ऐसे में गुरुवार दोपहर को मनोज रूपवास के कोलीपाड़ा स्थित पानी की टंकी पर चढ़ गया. पानी की टंकी पर व्यक्ति की चढ़ने की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी एवं सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंच गई. मौके पर पहुंचते ही सिविल डिफेंस की टीम ने पानी की टंकी के नीचे जाल लगा दिया. प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस के अधिकारियों ने करीब 2 घंटे तक पीड़ित मनोज से समझाइश की और उसे आश्वासन दिया कि उसकी समस्या का समाधान किया जाएगा, इसके बाद मनोज पानी की टंकी से उतरने लगा. पानी की टंकी की कुछ सीढ़ियां टूटी हुई थी जिसकी वजह से सिविल डिफेंस की टीम ने रस्सी की सीढ़ियों की मदद से उसे उतारने का प्रयास किया. इसी दौरान पीड़ित मनोज का नियंत्रण खो गया और वह रस्सी की सीढ़ियों से जाल पर आकर गिरा, पीड़ित नीचे जमीन से जा टकराया, जिससे मनोज के कमर में चोट लग गई. पीड़ित को अधिकारियों ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.