कामां (भरतपुर). जिले की कामां कस्बा के कोसी चौराहे पर वन विभाग की टीम द्वारा रविवार को कार्रवाई की गई. इस कार्रवाई के दौरान पंचमेल लकड़ियों को ले जाते हुए एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त करने में सफलता हासिल की गई है.
क्षेत्रीय वन अधिकारी विक्रम मीणा ने बताया कि कामां क्षेत्र में काफी लंबे समय से हरे वृक्षों को काटने की शिकायत मिल रही थी, जिसके बाद उच्च अधिकारियों के निर्देश पर वन विभाग कार्यालय से एक स्पेशल टीम गठित की गई थी, जो कामां क्षेत्र में लगातार गश्त कर निगरानी बनाए हुए थे.
पढ़ें- भरतपुर: आधी रात को ATM मशीन उखाड़ने का प्रयास, लोगों की आवाजाही होती देख भागे बदमाश
इसके चलते कस्बा के कोसी चौराहे पर एक ट्रैक्टर ट्रॉली पंचमेल लकड़ियों से भरा हुआ दिखाई दिया, जिसके बाद गश्त दल द्वारा ट्रैक्टर ट्रॉली को रोककर उससे लकड़ियों के बारे में पूछताछ की गई. जहां ट्रैक्टर चालक द्वारा किसी भी तरीके से कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दिया गया. इसके बाद ट्रैक्टर ट्रॉली को वन विभाग कार्यालय लेकर आ गए, जहां उसे जब्त कर नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है.
कामां क्षेत्र में व्यापक स्तर पर होता है हरे वृक्ष कटाई का कारोबार
कामां क्षेत्र में पिछले काफी लंबे समय से हरे वृक्ष कटाई का कारोबार बड़े ही व्यापक स्तर पर होता है, जिसकी अनेकों बार स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन सहित राज्य सरकार से शिकायत कर कार्रवाई कराने की मांग की गई. इसके बाद जिला प्रशासन के अधिकारियों के निर्देश के बाद कामा क्षेत्र में वन विभाग की अलग से टीम गठित की गई, जिसके बाद इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है, जिससे कि हरे वृक्ष कटाई पर रोक लग सके.