ETV Bharat / state

पक्षी प्रेमियों से घना फुल, लगाने पड़े पूरे शहर के रिक्शे...नववर्ष पर भी उमड़ेगी पर्यटकों की भीड़ - ETV Bharat Rajasthan news

क्रिसमस के बाद नए साल के सेलिब्रेशन के लिए हजारों की संख्या में पर्यटक राजस्थान (Tourists Coming to Bharatpur) पहुंच रहे हैं. भरतपुर के केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान में भी बड़ी संख्या में सैलानियों का आना शुरू हो गया. इनके लिए उद्यान में शहर भर के रिक्शे, साइकिल और तांगे लगाए गए हैं. वहीं शहर के लगभग सभी होटल्स और गेस्ट हाउस फुल हो चुके हैं.

Tourists Coming to Bharatpur
Tourists Coming to Bharatpur
author img

By

Published : Dec 31, 2022, 3:37 PM IST

पक्षी प्रेमियों से घना फुल

भरतपुर. केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान पक्षी प्रेमियों और पर्यटकों से गुलजार है. 31 दिसंबर के सेलिब्रेशन के लिए सैलानियों (Tourists Coming to Bharatpur) की भीड़ उमड़ पड़ी है. पर्यटकों की संख्या को देखते हुए केवलादेव उद्यान में पूरे शहर भर के रिक्शे लगाए गए हैं. फिर भी पर्यटकों की संख्या के आगे रिक्शे, साइकिल कम पड़ रहे हैं. नववर्ष मनाने के लिए केवलादेव उद्यान में रविवार को भी जबरदस्त भीड़ रहने की संभावना है. केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान के साथ ही पूरे शहर के होटल भी फुल हो चुके हैं.

हर दिन हजारों पर्यटक : उद्यान के फॉरेस्टर नरेश कुमार ने बताया कि सर्दियों की छुट्टी शुरू होते ही केवलादेव उद्यान (Tourists Coming to Bharatpur for New Year) में हर दिन हजारों की संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं. 31 दिसंबर को भी बड़ी संख्या में सैलानी उद्यान पहुंचे हैं. 25 दिसंबर को 1694 पर्यटक, 26 दिसंबर को 1196, 27 दिसंबर को 1030, 28 दिसंबर को 946, 29 दिसंबर को 4866 और 30 दिसंबर को 1365 पर्यटक घना पहुंचे.

पढ़ें. न्यू ईयर सेलिब्रेशन को रणथंभौर पहुंचे फिल्मी सितारे, अभिनेता वरुण धवन ने शेयर की तस्वीर

कम पड़ रहे रिक्शे : फॉरेस्टर नरेश कुमार ने बताया कि केवलादेव उद्यान में पर्यटकों (Keoladeo National Park in Bharatpur) को घुमाने के लिए 123 रिक्शे, 100 साइकिल और एक तांगे की सुविधा उपलब्ध है. लेकिन सर्दी के मौसम और नववर्ष को देखते हुए उद्यान में अच्छी संख्या में सैलानी पहुंच रहे हैं. इनकी सुविधा के लिए शहर के करीब 150 अतिरिक्त रिक्शे लगाए गए हैं. लेकिन इन दिनों पर्यटकों की संख्या काफी अधिक है. इसलिए कई बार पर्यटकों के लिए रिक्शे कम पड़ जाते हैं.

प्रवासी पक्षी भी भरपूर : उद्यान में अधिकतर प्रवासी पक्षी पहुंच गए हैं. इनमें ब्लैक हेडेड आईबिस, कैटल एग्रेट, आईबिस, कैटल एग्रेट, लार्ज एग्रेट, मीडियम एग्रेट, ग्रे हेरॉन, पर्पल हेरॉन, यूरेशियन स्पूनबिल, कर्मोनेंट, नाईट हेरॉन, जैकाना समेत करीब 300 से अधिक प्रजातियों के पक्षी भी शामिल हैं. पेलिकन के भी जल्द पहुंचने की संभावना है. फ्लेमिंगो के भी जनवरी में आने की उम्मीद है.

पक्षी प्रेमियों से घना फुल

भरतपुर. केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान पक्षी प्रेमियों और पर्यटकों से गुलजार है. 31 दिसंबर के सेलिब्रेशन के लिए सैलानियों (Tourists Coming to Bharatpur) की भीड़ उमड़ पड़ी है. पर्यटकों की संख्या को देखते हुए केवलादेव उद्यान में पूरे शहर भर के रिक्शे लगाए गए हैं. फिर भी पर्यटकों की संख्या के आगे रिक्शे, साइकिल कम पड़ रहे हैं. नववर्ष मनाने के लिए केवलादेव उद्यान में रविवार को भी जबरदस्त भीड़ रहने की संभावना है. केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान के साथ ही पूरे शहर के होटल भी फुल हो चुके हैं.

हर दिन हजारों पर्यटक : उद्यान के फॉरेस्टर नरेश कुमार ने बताया कि सर्दियों की छुट्टी शुरू होते ही केवलादेव उद्यान (Tourists Coming to Bharatpur for New Year) में हर दिन हजारों की संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं. 31 दिसंबर को भी बड़ी संख्या में सैलानी उद्यान पहुंचे हैं. 25 दिसंबर को 1694 पर्यटक, 26 दिसंबर को 1196, 27 दिसंबर को 1030, 28 दिसंबर को 946, 29 दिसंबर को 4866 और 30 दिसंबर को 1365 पर्यटक घना पहुंचे.

पढ़ें. न्यू ईयर सेलिब्रेशन को रणथंभौर पहुंचे फिल्मी सितारे, अभिनेता वरुण धवन ने शेयर की तस्वीर

कम पड़ रहे रिक्शे : फॉरेस्टर नरेश कुमार ने बताया कि केवलादेव उद्यान में पर्यटकों (Keoladeo National Park in Bharatpur) को घुमाने के लिए 123 रिक्शे, 100 साइकिल और एक तांगे की सुविधा उपलब्ध है. लेकिन सर्दी के मौसम और नववर्ष को देखते हुए उद्यान में अच्छी संख्या में सैलानी पहुंच रहे हैं. इनकी सुविधा के लिए शहर के करीब 150 अतिरिक्त रिक्शे लगाए गए हैं. लेकिन इन दिनों पर्यटकों की संख्या काफी अधिक है. इसलिए कई बार पर्यटकों के लिए रिक्शे कम पड़ जाते हैं.

प्रवासी पक्षी भी भरपूर : उद्यान में अधिकतर प्रवासी पक्षी पहुंच गए हैं. इनमें ब्लैक हेडेड आईबिस, कैटल एग्रेट, आईबिस, कैटल एग्रेट, लार्ज एग्रेट, मीडियम एग्रेट, ग्रे हेरॉन, पर्पल हेरॉन, यूरेशियन स्पूनबिल, कर्मोनेंट, नाईट हेरॉन, जैकाना समेत करीब 300 से अधिक प्रजातियों के पक्षी भी शामिल हैं. पेलिकन के भी जल्द पहुंचने की संभावना है. फ्लेमिंगो के भी जनवरी में आने की उम्मीद है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.