भरतपुर. जिले में कैबिनेट मंत्री विश्वेन्द्र सिंह रविवार शाम को डीग पहुंचे. जहां उन्होंने बहज गांव सहित कई गांवों का दौरा किया. गत दिनों से क्षेत्र में हो रही बारिश और ओलों से किसानों की नष्ट हुई फसलों का मुआयना भी किया.
इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने कहा कि, बिन मौसम बरसात और ओलावृष्टि के कारण किसानों की फसलों के लिए यह बहुत बड़ा कहर है और किसानों के लिए इससे ज्यादा बड़ी क्षति कुछ नहीं हो सकती है.
पढ़ें: मंत्री खाचरियावास की जनता को दो टूक- बीजेपी के पार्षद जीते तो काम करवाने में आएगी दिक्कत
कैबिनेट मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने कहा कि, पूर्व में फसल खराबी की 5 दिन गिरदावरी होती थी लेकिन अब यहीं गिरदावरी 15 दिन चलेगी. मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने कहा कि सर्वे के दौरान पटवारी, गिरदावर या अन्य किसी भी अधिकारी कर्मचारी की लापरवाही पर उनके खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जायेगी.
कैबिनेट मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने किसानों को अधिक से अधिक फसल मुआवजा दिलाने का आश्वासन भी दिया है. साथ ही मुख्यमंत्री ने क्षेत्र के किसानों को अलग से पैकेज देने को भी कहा है. इस अवसर पर गांव बहज के नवनिर्वाचित सरपंच, कांग्रेस कार्यकर्ता व सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण जन मौजूद रहें. पर्यटन एवं देवस्थान मंत्री विश्वेंद्र सिंह का ग्रामीणों ने साफा पहना कर माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया.