भरतपुर. जिले के पथैना गांव में गुरुवार को पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में गोलियां चल (Firing between two Parties Over old Dispute) गई. फायरिंग से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई, जिनमें दो सगे भाई और पिता शामिल हैं. वहीं 3 अन्य घायल हो गए. घायलों को आरबीएम जिला अस्पताल रेफर किया गया है.
जानकारी के अनुसार गांव के विजेंद्र और धर्मेंद्र के परिवार के बीच लंबे समय से रंजिश चल रही थी. गुरुवार शाम को फिर से दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए. दोनों पक्षों की ओर से हुई फायरिंग में एक पक्ष के विजेंद्र (55) और उसके दो बेटे हेमू (28) और किशन (24) की मौत हो गई. घटना में मृतक का तीसरा बेटा यदुपाल और दूसरे पक्ष के सत्येंद्र और धर्मेंद्र को भी चोटें पहुंची हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को आरबीएम जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.
पढ़ें. छत पर चढ़कर एक दूसरे पर दागी गोलियां, वीडियो वायरल
अस्पताल पहुंचे जिला कलेक्टर आलोक रंजन ने बताया कि पुलिस पूरी घटना की गंभीरता से जांच कर रही है. एक घायल की हालत गंभीर है. घटना के बाद से ही मृतकों के घर में चीख पुकार मच गई. बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों में लंबे समय से रंजिश चल रही है, जिसकी वजह से आए दिन झगड़ा होता रहता था. घटना के बाद से गांव में पुलिस जाप्ता तैनात कर दिया गया है. तीनों मृतकों के पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे जाएंगे.