ETV Bharat / state

पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच चली गोलियां, एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत

भरतपुर में दो पक्षों के बीच हुई फायरिंग में एक ही परिवार (Firing in Bharatpur) के तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं 3 लोग घायल हो गए. घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है.

Firing in Bharatpur
Firing in Bharatpur
author img

By

Published : Oct 13, 2022, 7:06 PM IST

Updated : Oct 13, 2022, 9:58 PM IST

भरतपुर. जिले के पथैना गांव में गुरुवार को पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में गोलियां चल (Firing between two Parties Over old Dispute) गई. फायरिंग से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई, जिनमें दो सगे भाई और पिता शामिल हैं. वहीं 3 अन्य घायल हो गए. घायलों को आरबीएम जिला अस्पताल रेफर किया गया है.

जानकारी के अनुसार गांव के विजेंद्र और धर्मेंद्र के परिवार के बीच लंबे समय से रंजिश चल रही थी. गुरुवार शाम को फिर से दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए. दोनों पक्षों की ओर से हुई फायरिंग में एक पक्ष के विजेंद्र (55) और उसके दो बेटे हेमू (28) और किशन (24) की मौत हो गई. घटना में मृतक का तीसरा बेटा यदुपाल और दूसरे पक्ष के सत्येंद्र और धर्मेंद्र को भी चोटें पहुंची हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को आरबीएम जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.

पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच चली गोलियां

पढ़ें. छत पर चढ़कर एक दूसरे पर दागी गोलियां, वीडियो वायरल

अस्पताल पहुंचे जिला कलेक्टर आलोक रंजन ने बताया कि पुलिस पूरी घटना की गंभीरता से जांच कर रही है. एक घायल की हालत गंभीर है. घटना के बाद से ही मृतकों के घर में चीख पुकार मच गई. बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों में लंबे समय से रंजिश चल रही है, जिसकी वजह से आए दिन झगड़ा होता रहता था. घटना के बाद से गांव में पुलिस जाप्ता तैनात कर दिया गया है. तीनों मृतकों के पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे जाएंगे.

भरतपुर. जिले के पथैना गांव में गुरुवार को पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में गोलियां चल (Firing between two Parties Over old Dispute) गई. फायरिंग से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई, जिनमें दो सगे भाई और पिता शामिल हैं. वहीं 3 अन्य घायल हो गए. घायलों को आरबीएम जिला अस्पताल रेफर किया गया है.

जानकारी के अनुसार गांव के विजेंद्र और धर्मेंद्र के परिवार के बीच लंबे समय से रंजिश चल रही थी. गुरुवार शाम को फिर से दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए. दोनों पक्षों की ओर से हुई फायरिंग में एक पक्ष के विजेंद्र (55) और उसके दो बेटे हेमू (28) और किशन (24) की मौत हो गई. घटना में मृतक का तीसरा बेटा यदुपाल और दूसरे पक्ष के सत्येंद्र और धर्मेंद्र को भी चोटें पहुंची हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को आरबीएम जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.

पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच चली गोलियां

पढ़ें. छत पर चढ़कर एक दूसरे पर दागी गोलियां, वीडियो वायरल

अस्पताल पहुंचे जिला कलेक्टर आलोक रंजन ने बताया कि पुलिस पूरी घटना की गंभीरता से जांच कर रही है. एक घायल की हालत गंभीर है. घटना के बाद से ही मृतकों के घर में चीख पुकार मच गई. बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों में लंबे समय से रंजिश चल रही है, जिसकी वजह से आए दिन झगड़ा होता रहता था. घटना के बाद से गांव में पुलिस जाप्ता तैनात कर दिया गया है. तीनों मृतकों के पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे जाएंगे.

Last Updated : Oct 13, 2022, 9:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.