भरतपुर. सेवर थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक भीषण सड़क दुर्घटना हो गई. दुर्घटना में एक पिकअप ने लोगों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली में पीछे से टक्कर मार दी. जिससे ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गया. दुर्घटना में दो किशोर समेत तीन लोगों की मौत हो गई है. जबकि 20 से अधिक लोग घायल हो गए.
नदबई थाना क्षेत्र के गांव अलीपुर से लोग उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के नौगांव में एक मृत्यु भोज में शामिल होने जा रहे थे. ट्रैक्टर-ट्रॉली में करीब 25-30 लोग सवार थे. सेवर थाना क्षेत्र के पास जयपुर -आगरा हाईवे पर एक पिकअप ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को पीछे से टक्कर मार दी. जिससे ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई. दुर्घटना होते ही चीख-पुकार मच गई. जहां दुर्घटना हुई, वहां से कुछ दूर पर सेना का कैंप था. सेना के जवान मौके पर तुरंत पहुंचे और ट्रैक्टर-ट्रॉली को सीधा किया.
यह भी पढ़ें. भीषण सड़क हादसा : जयपुर-आगरा NH 21 पर ट्रक को ट्रेलर ने मारी टक्कर, 4 लोगों की मौके पर ही मौत
सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद सेना के जवान और पुलिस ने घायलों को ट्रॉली के नीचे से बाहर निकाला. घायलों को आरबीएम जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने दो किशोर और एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया है. वहीं 20 से अधिक लोगों का आरबीएम जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है, जिनमें से कई घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है.
बताया जा रहा है कि पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के नौगांव में करीब डेढ़ वर्ष पहले एक महिला की मौत हो गई थी. जिसका अभी मृत्यु भोज किया जा रहा था. जिसमें शामिल होने के लिए यह सभी लोग नौगांव जा रहे था.
जिला कलेक्टर ने हॉस्पिटल का किया दौरा
वहीं, जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने आरबीएम चिकित्सालय पहुंचकर सेवर सड़क दुर्घटना में हुए 22 घायलों से कुशलक्षेम पूछी और शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की. उन्होंने चिकित्सकों को तत्काल बेहतर उपचार करने के निर्देश दिए. उन्होंने सडक दुर्घटना के घायलों एवं मृतकों के आश्रितों को सांत्वना प्रकट करते हुए कहा कि राज्य सरकार से हर संभव सहायता राशि उपलब्ध कराई जाएगी और पात्र परिवारों को राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ कर लाभान्वित कराया जाएगा.