भरतपुर. जिले के कामां क्षेत्र में पिछले 4-5 दिनों से लगातार चोरी व लूटपाट की घटनाएं हो रही हैं. अनाज मंडी में 3 दुकानों में चोरी और जलदाय विभाग के सहायक अभियंता से लूटपाट के बाद शुक्रवार रात को कस्बे के बस स्टैंड स्थित केला मंडी में चोरों ने एक साथ सात दुकानों को निशाना बनाया. इस दौरान चोर कोल्ड ड्रिंक गोदाम से करीब दो लाख की नकदी सहित 13 लाख के पेय पदार्थ चोरी कर ले गए. इसके अलावा चाय और फल की दुकानों से भी नकदी सहित अन्य सामान चोरी होने की घटना सामने आई है.
कामां डीएसपी देशराज कुलदीप ने बताया कि केला मंडी में चोरी होने की सूचना मिलते ही कामां थानाधिकारी देरावर सिंह भाटी पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे और सातों दुकानदारों से चोरी के बारे में जानकारी ली. उन्होंने बताया कि दुकानों में विद्युत सप्लाई कटी हुई थी और किसी भी दुकान में कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा है. डीएसपी ने बताया कि मंडी निवासी मुकेश खंडेलवाल, ओमी पंडित, प्रह्लाद सैनी, शंभू खंडेलवाल, मनोज अग्रवाल, गौरव जैन, जगदीश प्रसाद जैन और जगदीश सैनी की दुकानों को चोरों ने निशाना बनाया है.
इसे भी पढ़ें - वाहन शोरूम से ढाई लाख रुपए से भरा बैग ले भागे बदमाश, सीसीटीवी में आए नजर
उन्होंने कहा कि पुलिस चोरों की शिनाख्त करने के लिए सड़कों पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है. उन्होंने दावा किया कि जल्द ही इस चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले चोरों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा. इधर, चोरी की घटना के बाद से क्षेत्र के व्यापारी आक्रोशित हैं और पुलिस प्रशासन पर सवालिया निशान खड़े कर रहे हैं. वहीं, इस मामले के प्रकाश में आने के बाद डीग एसपी ब्रजेश उपाध्याय ने संबंधित पुलिस अधिकारियों को इन चोरी की घटनाओं का खुलासा करने का निर्देश दिया है. इधर, दुकान संचालक गौरव जैन ने बताया कि घटना के दौरान चोर दुकान से दो लाख रुपए नकद सहित 13 लाख रुपए के पेय पदार्थ चोरी कर ले गए.