कामां (भरतपुर). पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है. सरकार और प्रशासन लोगों को जागरूक करने का प्रयास कर रही हैं, बावजूद इसके कामां क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे है. जहां चोरों ने एक घर में घुसकर गैस कटर से दरवाजे को काटकर घर में रखी तीनों बाइक सहित एक साइकिल को चोरी कर ले गए. चोरी की ये घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. सूचना मिलते ही कामां थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी को खंगाल कर चोरों की तलाश में जुट गई.
कामां थानाधिकारी जमील खान ने बताया कि कामां कस्बा के गोविंदगंज मोहल्ला निवासी बाबू बिलौदिया मकान में देर रात्रि को अज्ञात 5 चोर घर के मुख्य दरवाजे को गैस कटर से काटकर घर में रखी तीन बाइक सहित एक साइकिल को चोरी कर ले गए. जिसके बाद रविवार सुबह परिजन को चोरी का पता चलते ही कामां थाना पुलिस को सूचना दी गई.
सूचना मिलते ही कामां थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और घटना के संबंध में जानकारी लेकर मामले की जांच में जुट गई. वहीं चोरी की घटना पास के मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें चोरी की घटना को अंजाम देते हुए चोर दिखाई दे रहे हैं. सीसीटीवी के आधार पर पांचो चोरों को चिन्हित कर लिया गया है. मुकदमा दर्ज कर शीघ्र ही गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया जाएगा.
पढ़ें- बीकानेर के निजी अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से 3 मरीजों की मौत, प्रशासन ने नकारा
पुलिस ने खंगाले सीसीटीवी फुटेज
चोरी की घटना के बाद थानाधिकारी जमील खान मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लेने के बाद पास के मकान में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए हैं. जिसमें 5 चोर चोरी करते हुए स्पष्ट दिखाई दे रहे हैं, जिन्हें चिन्हित कर पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू कर दी है.