ETV Bharat / state

भरतपुर: चोरों ने मंदिर को बनाया निशाना, महंत पर फायरिंग कर हुए फरार - Sage Mahatmas oppose thieves

भरतपुर के एक मंदिर में चोरी करने की वारदात सामने आई है. बताया जा रहा है कि चावंड माता मंदिर को चोरों ने अपना निशाना बना लिया, और चोरी करने का प्रयास किया, जहां मंदिर पर रह रहे साधु महात्माओं ने चोरों का विरोध किया तो चोरों ने महंत पर ही फायरिंग कर दी. जिसमें एक महंत गंभीर रूप से घायल हो गए.

राजस्थान समाचार, rajasthan news, भरतपुर समाचार,  Bharatpur news
चोरों ने मंदिर को बनाया निशाना
author img

By

Published : Feb 15, 2021, 12:07 PM IST

कामां (भरतपुर). जिले के कामां कस्बे में चोरों के हौसले आए दिन लगातार बुलंद होते जा रहे है, ऐसे में अब चोर मंदिरों को भी निशाना बनाने से नहीं चूक रहे, जिसके चलते ब्रज चौरासी कोस परिक्रमा स्थित चावंड माता मंदिर को चोरों ने अपना निशाना बना लिया, और चोरी करने का प्रयास किया, जहां विरोध किया तो चोरों ने महंत पर ही फायरिंग कर दी. जिसमें एक महंत गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल महंत को कामां अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से गंभीर होने के चलते उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है. बदमाशों ने दूसरे महंत से मारपीट की है, जिसमें उन्हें भी चोटें आई हैं.

चोरों ने मंदिर को बनाया निशाना

इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय मौके पर पहुंचे, लेकिन चोर अंधेरे का फायदा उठाकर पहाड़ में चढ़कर फरार हो गए. मंदिर में हुई इस चोरी को लेकर धर्म प्रेमी लोगों में खासा आक्रोश देखा जा रहा है. वारदात को लेकर लोग जब आक्रोश जाहिर करने लगे, तो कामां डीएसपी प्रदीप यादव भी पुलिस जाब्ते के साथ मंदिर पर पहुंच गए और शीघ्र ही वारदात का खुलासा करने का आश्वासन दिया.

यह भी पढ़ें: बजट सत्र : पहला चरण आज होगा पूरा, राज्यपाल के अभिभाषण पर आएगा मुख्यमंत्री का जवाब

उल्लेखनीय है कि गत दिनों चोरों की ओर से मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था. जहां मंदिर से गला से नगदी राशि और कीमती सामान को भी चोरों ने चोरी कर ले गए, जिसका पुलिस ने अभी तक खुलासा नहीं किया. वहीं, कस्बा के मनसा देवी मंदिर में भी चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था, उसका भी पुलिस की ओर से कोई खुलासा नहीं किया गया है. जिसे लेकर पुलिस के प्रति कस्बे के लोगों में काफी आक्रोश पनप रहा है. लोग पुलिस की गश्त पर सवालिया निशान उठा रहे हैं.

कामां (भरतपुर). जिले के कामां कस्बे में चोरों के हौसले आए दिन लगातार बुलंद होते जा रहे है, ऐसे में अब चोर मंदिरों को भी निशाना बनाने से नहीं चूक रहे, जिसके चलते ब्रज चौरासी कोस परिक्रमा स्थित चावंड माता मंदिर को चोरों ने अपना निशाना बना लिया, और चोरी करने का प्रयास किया, जहां विरोध किया तो चोरों ने महंत पर ही फायरिंग कर दी. जिसमें एक महंत गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल महंत को कामां अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से गंभीर होने के चलते उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है. बदमाशों ने दूसरे महंत से मारपीट की है, जिसमें उन्हें भी चोटें आई हैं.

चोरों ने मंदिर को बनाया निशाना

इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय मौके पर पहुंचे, लेकिन चोर अंधेरे का फायदा उठाकर पहाड़ में चढ़कर फरार हो गए. मंदिर में हुई इस चोरी को लेकर धर्म प्रेमी लोगों में खासा आक्रोश देखा जा रहा है. वारदात को लेकर लोग जब आक्रोश जाहिर करने लगे, तो कामां डीएसपी प्रदीप यादव भी पुलिस जाब्ते के साथ मंदिर पर पहुंच गए और शीघ्र ही वारदात का खुलासा करने का आश्वासन दिया.

यह भी पढ़ें: बजट सत्र : पहला चरण आज होगा पूरा, राज्यपाल के अभिभाषण पर आएगा मुख्यमंत्री का जवाब

उल्लेखनीय है कि गत दिनों चोरों की ओर से मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था. जहां मंदिर से गला से नगदी राशि और कीमती सामान को भी चोरों ने चोरी कर ले गए, जिसका पुलिस ने अभी तक खुलासा नहीं किया. वहीं, कस्बा के मनसा देवी मंदिर में भी चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था, उसका भी पुलिस की ओर से कोई खुलासा नहीं किया गया है. जिसे लेकर पुलिस के प्रति कस्बे के लोगों में काफी आक्रोश पनप रहा है. लोग पुलिस की गश्त पर सवालिया निशान उठा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.