ETV Bharat / state

भरतपुर: पहले सीसीटीवी की बदली दिशा फिर दुकान में चोरी की वारदात

author img

By

Published : Oct 21, 2021, 10:51 AM IST

भरतपुर के कामां में चोरों ने एक मोबाइल की दुकान में सेंध लगाई और लाखों के मोबाइल फोन लेकर फरार हो गए. चोर इतने शातिर थे कि उन्होंने आस-पास के लगे सीसीटीवी की दिशा ही बदल दी.

मोबाइल की दुकान में चोरी
मोबाइल की दुकान में चोरी

कामां (भरतपुर). कामां कस्बे में चोरी की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही है. बीती रात बस स्टैंड के पास एक मोबाइल की दुकान को अज्ञात चोरों ने निशाना बनाया और लाखों रुपये के मोबाइल लेकर फरार हो गए. इतना ही नहीं चोर दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरा और डीवीआर को भी अपने साथ ले गए. सूचना मिलते ही कामां थानाधिकारी दौलत साहू मौके पर पहुंचे और मौका का मुआयना किया. साथ ही पीड़ित दुकानदार की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया.

करीब 10 लाख की मोबाइल चोरी

दुकान में चोरी होने की सूचना गुरुवार सुबह पड़ोसी दुकानदार ने दी थी. जिसके बाद दुकान मालिक रब्बा जैन मौके पर पहुंचे तो देखा दुकान की शटर टूटी हुई है. जिसके बाद तुरंत प्रभाव से कामां थाना पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. वही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. पीड़ित दुकानदार रब्बा जैन ने बताया कि दुकान से करीब 8 से 10 लाख रुपए का सामान चोरी हुआ है.

पढ़ें- पति ने पत्नी की नहाते समय वीडियो बनाकर की वायरल, तीन तलाक देने का भी आरोप

चोरों ने बदली सीसीटीवी की दिशा

बता दें कि नगर पालिका ने कामां कस्बे में कई जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगा रखे हैं. दुकान के आस-पास भी सीसीटीवी कैमरे लगे हैं. चोर इतने शातिर थे की उन्होंने दुकान के आस-पास लगे सीसीटीवी की दिशा बदल कर नीचे कर दी. फिलहाल पुलिस आसपास में लगे सीसीटीवी खंगाल रही है और मामले की गहनता से जांच कर रही है. वहीं चोरी की बढ़ती वारदातों को लेकर आस-पास के लोगों में गुस्सा है.

कामां (भरतपुर). कामां कस्बे में चोरी की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही है. बीती रात बस स्टैंड के पास एक मोबाइल की दुकान को अज्ञात चोरों ने निशाना बनाया और लाखों रुपये के मोबाइल लेकर फरार हो गए. इतना ही नहीं चोर दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरा और डीवीआर को भी अपने साथ ले गए. सूचना मिलते ही कामां थानाधिकारी दौलत साहू मौके पर पहुंचे और मौका का मुआयना किया. साथ ही पीड़ित दुकानदार की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया.

करीब 10 लाख की मोबाइल चोरी

दुकान में चोरी होने की सूचना गुरुवार सुबह पड़ोसी दुकानदार ने दी थी. जिसके बाद दुकान मालिक रब्बा जैन मौके पर पहुंचे तो देखा दुकान की शटर टूटी हुई है. जिसके बाद तुरंत प्रभाव से कामां थाना पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. वही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. पीड़ित दुकानदार रब्बा जैन ने बताया कि दुकान से करीब 8 से 10 लाख रुपए का सामान चोरी हुआ है.

पढ़ें- पति ने पत्नी की नहाते समय वीडियो बनाकर की वायरल, तीन तलाक देने का भी आरोप

चोरों ने बदली सीसीटीवी की दिशा

बता दें कि नगर पालिका ने कामां कस्बे में कई जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगा रखे हैं. दुकान के आस-पास भी सीसीटीवी कैमरे लगे हैं. चोर इतने शातिर थे की उन्होंने दुकान के आस-पास लगे सीसीटीवी की दिशा बदल कर नीचे कर दी. फिलहाल पुलिस आसपास में लगे सीसीटीवी खंगाल रही है और मामले की गहनता से जांच कर रही है. वहीं चोरी की बढ़ती वारदातों को लेकर आस-पास के लोगों में गुस्सा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.