कामां (भरतपुर). कोरोना वायरस संक्रमण के चलते पूरे देश में ल़ॉकडाउन चल रहा है. जिसके कारण जिले की लगभग सभी सीमाएं सील हैं और उन पर पुलिस के जवान पूरी मुस्तैदी से तैनात हैं. लेकिन उस के बाद भी कुछ लोग पुलिस को गुमराह कर कच्चे रास्तों से लगातार आवागमन कर रहे हैं. जिसको देखते हुए डीएसपी देवेंद्र सिंह राजावत ने कामां क्षेत्र में उत्तर प्रदेश और हरियाणा सीमाओं पर लगने वाले कच्चे रास्तों को जेसीबी की सहायता से बंद करा दिया गया है. इस काम में पुलिस को ग्रामीणों का भी पूरा सहयोग मिल रहा है. ग्रामीणों ने भी दूसरे राज्यों से लगने वाले रास्ते बंद कर उन पर चौकसी के लिए युवाओं की टोली खड़ी कर दी हैं.
कामां डीएसपी देवेंद्र सिंह राजावत ने बताया कि, कामां क्षेत्र में 2 राज्यों उत्तर प्रदेश और हरियाणा की सीमा लगती हैं. जिनके चलते बॉर्डर सीमाओं पर तो पुलिसकर्मी पूरी मुस्तैदी से तैनात हैं, लेकिन कुछ कच्चे रास्ते हैं, जिनसे दूसरे राज्यों के वाहनों का आवागमन जारी था. अब उन रास्तों पर अधिकारियों के निर्देश के बाद जेसीबी की सहायता से गड्ढे कर दिए गए हैं. साथ ही कटीली झाड़ियां और पत्थर लगाकर उन रास्तों को पूरी तरह से अवरुद्ध कर दिया गया है. जिससे दूसरे राज्यों से आने वाले वाहनों को रोका जा सके और लॉकडाउन का पूरा पालन किया जा सके.
क्षेत्र की जनता भी अब पूरे तरीके से पुलिस प्रशासन का सहयोग कर रही है. जिसके चलते ग्रामीण दूसरे राज्यों से लगने वाली सीमाओं पर पूरी मुस्तैदी से निगरानी कर रहे हैं और अन्य राज्यों से आने वाले लोगों की सूचना तुरंत पुलिस प्रशासन को दे रहे हैं. जिसके कारण पुलिस और मेडिकल टीम उन्हें आइसोलेशन सेंटर में भर्ती करने में सफल हो पा रही है.