ETV Bharat / state

बगीची और सुनहरा गांव में बिजली सप्लाई को लेकर तनाव! किसानों की फसल बर्बाद - Rajasthan Hindi News

कामां में बिजली सप्लाई को लेकर दो गांवों के बीच तनाव के हालात बन गए है. सुनहरा गांव के लोगों का आरोप है कि बगीची गांव के लोग बिजली सप्लाई नहीं होने दे रहे हैं. जिसकी वजह से किसानों की फसल बर्बाद हो रही है.

Tension regarding power supply in Bagichi
Tension regarding power supply in Bagichi
author img

By

Published : Jun 3, 2023, 12:06 PM IST

कामां/भरतपुर. जिले के कामां क्षेत्र में सुनहरा और बगीची गांव के विद्युत लाइन को लेकर आमने-सामने होने की नौबत बनी हुई है. सुनहरा गांव के लोगों का आरोप है कि विद्युत सप्लाई नहीं होने के चलते उनकी फसल बर्बाद हो रही है. वहीं, बगीची गांव के लोगों का कहना है कि उनके घरों के सामने से विद्युत सप्लाई नहीं निकलने दी जाएगी, जिसे लेकर सुनहरा गांव के दर्जनों लोगों ने पंचायत मुख्यालय पर प्रदर्शन कर थ्री फेस बिजली सप्लाई चालू कराए जाने की मांग की.

ग्राम पंचायत सरपंच प्रतिनिधि देवेंद्र सिंह ने बताया कि गांव में 20 से 30 थ्री फेस के कनेक्शन हैं और किसानों ने ज्वार वन एवं फ्रूट आदि की पैदावारी कर रखी है. बिजली सप्लाई नहीं होने के चलते किसानों की फसल बर्बाद हो रही है, बार-बार बिजली विभाग के अधिकारियों को बिजली सप्लाई चालू कराए जाने की मांग की गई है, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ है. क्योंकि इससे पहले थ्री फेस की जो लाइन आ रही थी. वह गांवों में होकर आती थी और ग्रामीणों ने विद्युत तारों को काट दिया, जिसके बाद विद्युत विभाग के अधिकारियों ने दोबारा से सर्वे कर नया विद्युत पोल डालने का कार्य प्रारंभ कर दिया.

पढ़ें : 100 यूनिट तक बिजली फ्री, 200 यूनिट तक बिल सिर्फ 503 रुपए, आसान भाषा में जानें क्या है बिजली फ्री का फार्मूला

उन्होंने कहा कि बगीची गांव के कुछ लोगों ने रास्ते पर अतिक्रमण कर मकान बना लिए और वह लोग नई विद्युत लाइन डालने का विरोध कर रहे हैं. विद्युत सप्लाई चालू नहीं होने के कारण किसानों की फसल बर्बाद हो रही है. शनिवार को किसानों का आक्रोश फूट गया और पंचायत मुख्यालय पर पहुंचकर जमकर विद्युत विभाग के विरोध प्रदर्शन कर नारेबाजी की. उपखंड अधिकारी दिनेश शर्मा से फोन पर बातचीत की गई. उनकी तरफ से आश्वासन दिया गया की जल्द ही किसानों की समस्या का समाधान कराया जाएगा. जिसके बाद ग्रामीण शांत हुए.

पढ़ें : आंधी-तूफान से बिजली विभाग को भारी नुकसान, 1 हजार से अधिक विद्युत पोल व 100 से अधिक ट्रांसफार्मर गिरे

विद्युत विभाग के सहायक अभियंता अनुराग शर्मा ने बताया कि सुनहरा गांव के लोगों की विद्युत सप्लाई चालू करने के लिए सर्वे कर लाइन डालने का कार्य प्रारंभ कर दिया था. लेकिन बगीची गांव के लोगों ने विरोध कर दिया, जिस कारण कार्य बंद है. ग्रामीणों से समझाइश कर विद्युत सप्लाई शीघ्र चालू की जाएगी. उन्होंने कहा कि बिजली सप्लाई चालू नहीं होने के चलते दोनों गांव के बीच तनाव की स्थिति उत्पन्न हो रही है.

कामां/भरतपुर. जिले के कामां क्षेत्र में सुनहरा और बगीची गांव के विद्युत लाइन को लेकर आमने-सामने होने की नौबत बनी हुई है. सुनहरा गांव के लोगों का आरोप है कि विद्युत सप्लाई नहीं होने के चलते उनकी फसल बर्बाद हो रही है. वहीं, बगीची गांव के लोगों का कहना है कि उनके घरों के सामने से विद्युत सप्लाई नहीं निकलने दी जाएगी, जिसे लेकर सुनहरा गांव के दर्जनों लोगों ने पंचायत मुख्यालय पर प्रदर्शन कर थ्री फेस बिजली सप्लाई चालू कराए जाने की मांग की.

ग्राम पंचायत सरपंच प्रतिनिधि देवेंद्र सिंह ने बताया कि गांव में 20 से 30 थ्री फेस के कनेक्शन हैं और किसानों ने ज्वार वन एवं फ्रूट आदि की पैदावारी कर रखी है. बिजली सप्लाई नहीं होने के चलते किसानों की फसल बर्बाद हो रही है, बार-बार बिजली विभाग के अधिकारियों को बिजली सप्लाई चालू कराए जाने की मांग की गई है, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ है. क्योंकि इससे पहले थ्री फेस की जो लाइन आ रही थी. वह गांवों में होकर आती थी और ग्रामीणों ने विद्युत तारों को काट दिया, जिसके बाद विद्युत विभाग के अधिकारियों ने दोबारा से सर्वे कर नया विद्युत पोल डालने का कार्य प्रारंभ कर दिया.

पढ़ें : 100 यूनिट तक बिजली फ्री, 200 यूनिट तक बिल सिर्फ 503 रुपए, आसान भाषा में जानें क्या है बिजली फ्री का फार्मूला

उन्होंने कहा कि बगीची गांव के कुछ लोगों ने रास्ते पर अतिक्रमण कर मकान बना लिए और वह लोग नई विद्युत लाइन डालने का विरोध कर रहे हैं. विद्युत सप्लाई चालू नहीं होने के कारण किसानों की फसल बर्बाद हो रही है. शनिवार को किसानों का आक्रोश फूट गया और पंचायत मुख्यालय पर पहुंचकर जमकर विद्युत विभाग के विरोध प्रदर्शन कर नारेबाजी की. उपखंड अधिकारी दिनेश शर्मा से फोन पर बातचीत की गई. उनकी तरफ से आश्वासन दिया गया की जल्द ही किसानों की समस्या का समाधान कराया जाएगा. जिसके बाद ग्रामीण शांत हुए.

पढ़ें : आंधी-तूफान से बिजली विभाग को भारी नुकसान, 1 हजार से अधिक विद्युत पोल व 100 से अधिक ट्रांसफार्मर गिरे

विद्युत विभाग के सहायक अभियंता अनुराग शर्मा ने बताया कि सुनहरा गांव के लोगों की विद्युत सप्लाई चालू करने के लिए सर्वे कर लाइन डालने का कार्य प्रारंभ कर दिया था. लेकिन बगीची गांव के लोगों ने विरोध कर दिया, जिस कारण कार्य बंद है. ग्रामीणों से समझाइश कर विद्युत सप्लाई शीघ्र चालू की जाएगी. उन्होंने कहा कि बिजली सप्लाई चालू नहीं होने के चलते दोनों गांव के बीच तनाव की स्थिति उत्पन्न हो रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.