भरतपुर. जिले के गुंडवा गांव के पास बुधवार देर रात एक टैंकर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. जिसमें बाइक सवार की मौत हो गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव जिला आरबीएम अस्पताल में रखवाया. जहां गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम करवाया गया. जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है.
पुलिस के मुताबिक गुंडवा गांव के पास गोविंद नाम का व्यक्ति अपनी मोटरसाइकिल से अपने गांव सोगर जा रहा था. इतने में पीछे से एक ऑयल टैंकर तेज रफ्तार में आया. तेज रफ्तार में होने से टैंकर अनियंत्रित हो गया. जिसके बाद टैंकर ने बाइक को ट्क्कर मार दी. टैंकर की टक्कर से बाइक सवार गोविंद दूर जा गिरा. वहीं इस दुर्घटना में टैंकर चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसके बाद राहगीरों ने इस घटना की सूचना सेवर थाना को दी.
यह भी पढे़ं. विपक्ष लाशों पर रोटियां सेंक रहा हैः मंत्री सुभाष गर्ग
पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दोनों को जिला आरबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया. लेकिन डॉक्टर्स ने गोविंद को मृत घोषित कर दिया. वहीं घायल टैंकर चालक का इलाज जारी है. पुलिस ने टैंकर को जब्त कर लिया है. इस दुर्घटना में टैंकर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसका इलाज आरबीएम अस्पताल में चल रहा है.