ETV Bharat / state

भरतपुर: विद्यार्थियों ने अपनी मांगों को लेकर खून से लिखा मुख्यमंत्री को पत्र

भरतपुर के कामां में विद्यार्थियों ने अपनी मांगों को लेकर खून से पत्र लिखकर एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है. इन लोगों का कहान है कि प्रदेश सरकार विश्वविद्यालय-महाविद्यालय को परीक्षा रद्द करने के आदेश दें. साथ ही विद्यार्थियों द्वारा कई मांगें मांगी गई हैं.

Bharatpur news, Students demands, letter to the C M
विद्यार्थियों ने अपनी मांगों को लेकर खून से लिखा मुख्यमंत्री को पत्र
author img

By

Published : Jul 4, 2020, 11:20 AM IST

Updated : Jul 4, 2020, 12:41 PM IST

कामां (भरतपुर). क्षेत्र के विद्यार्थियों ने अपनी मांगों को लेकर अपने खून से पत्र लिखकर राज्य के मुख्यमंत्री को अवगत कराया है. खून से लिखे पत्र को छात्र नेता गुलाब साबिर के नेतृत्व में एसडीएम विनोद कुमार मीणा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया है.

यह भी पढ़ें- फीस के पैमाने तय करने के लिए अब पैरेंट्स और शिक्षक करेंगे आपसी चर्चा, ऑनलाइन एजुकेशन फीस का भी उठा मुद्दा

छात्र नेता गुलाब साबिर ने बताया कि कोरोना काल की वजह से पूरे देश में लॉकडाउन लगा हुआ था, जिसका प्रभाव काफी छात्रों पर भी पड़ा है. छात्र राज्य के विभिन्न जिलों से कॉलेज आते-जाते हैं, जिसकी वजह से कोरोना वायरस फैलने का खतरा है. राजस्थान के बहुत सारे विश्वविद्यालय ने परीक्षा समय सारणी जारी कर दी है. विद्यार्थियों का कहना है कि राजस्थान सरकार तुरन्त प्रभाव से इस परीक्षा को रद्द कर दें.

इस दौरान विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय और महाविद्यालय में स्थाई प्रवेश, रूम किराया माफी, बेरोजगारी भत्ता, बची हुई परीक्षा रद्द करने और सत्र 2020-21 की यूजी और पीजी की पूरी फीस माफ करने की मांग की है. उनका कहना है कि वे लोग राज्य सरकार से उम्मीद करते है कि सरकार अक्सर छात्रों के साथ खड़ी रहती है. उनका कहना है कि इस मुश्किल की घड़ी में भी राजस्थान सरकार को विद्यार्थियों का साथ देना चाहिए.

यह भी पढ़ें- राजस्थान में फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, IAS के बाद अब 66 IPS अधिकारी इधर से उधर

साथ ही विद्यार्थियों का कहना है कि उनकी मांगे जल्द पूरी की जाए, नहीं तो वे लोग धरना प्रदर्शन करेंगे, जिसका जिम्मेदार प्रशासन होगा. मांग पत्र सौंपने वालों में छात्र महजर खान, समीर गढ़ाजान, अकरम खान, रहीस खान, इरशाद खान, आशिफ खान, मुशर्रफ खान, संजय सिंह और अनेक छात्र-छात्राएं मौजूद रहे, जिन्होंने खून से हस्ताक्षर किए हैं.

डीग में भामाशाहों का सम्मान

डीग के उपखंड कार्यालय में स्थानीय प्रशासन ने कोरोना काल में सहयोग करने वाले भामाशाह का प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया. इस दौरान कार्यवाहक उपखंड अधिकारी सोहन सिंह ने कहा कि इस संकट की घड़ी में जिन भामाशाहों ने तन, मन और धन से समाज की सेवा की है, उन सभी का स्वागत है. साथ ही उन्होंने कहा कि आशा है कि उनका आगे भी सहयोग मिलता रहेगा.

Bharatpur news, Nemesis, dig
डीग में भामाशाहों का सम्मान

इस मौके पर भामाशाह दाऊ दयाल गंधी, लक्ष्मण प्रसाद शर्मा, सुरेश चंद गुप्ता, शिवम सक्सेना, बनवारी लाल खंडेलवाल पप्पी, मोनिका जैन, गौरव सोनी, विजय गुप्ता, करतार सिंह, कवि चंद्रभान वर्मा, सुबोध पाराशर का सम्मान किया गया. वहीं इस दौरान सीएमएचओ हिमांशु पाराशर, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी तारा सिंह सिनसिनवार, पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी केके मुद्गल, हरि ओम व्यास और गौरव सिंघल मौजूद रहे.

कामां (भरतपुर). क्षेत्र के विद्यार्थियों ने अपनी मांगों को लेकर अपने खून से पत्र लिखकर राज्य के मुख्यमंत्री को अवगत कराया है. खून से लिखे पत्र को छात्र नेता गुलाब साबिर के नेतृत्व में एसडीएम विनोद कुमार मीणा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया है.

यह भी पढ़ें- फीस के पैमाने तय करने के लिए अब पैरेंट्स और शिक्षक करेंगे आपसी चर्चा, ऑनलाइन एजुकेशन फीस का भी उठा मुद्दा

छात्र नेता गुलाब साबिर ने बताया कि कोरोना काल की वजह से पूरे देश में लॉकडाउन लगा हुआ था, जिसका प्रभाव काफी छात्रों पर भी पड़ा है. छात्र राज्य के विभिन्न जिलों से कॉलेज आते-जाते हैं, जिसकी वजह से कोरोना वायरस फैलने का खतरा है. राजस्थान के बहुत सारे विश्वविद्यालय ने परीक्षा समय सारणी जारी कर दी है. विद्यार्थियों का कहना है कि राजस्थान सरकार तुरन्त प्रभाव से इस परीक्षा को रद्द कर दें.

इस दौरान विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय और महाविद्यालय में स्थाई प्रवेश, रूम किराया माफी, बेरोजगारी भत्ता, बची हुई परीक्षा रद्द करने और सत्र 2020-21 की यूजी और पीजी की पूरी फीस माफ करने की मांग की है. उनका कहना है कि वे लोग राज्य सरकार से उम्मीद करते है कि सरकार अक्सर छात्रों के साथ खड़ी रहती है. उनका कहना है कि इस मुश्किल की घड़ी में भी राजस्थान सरकार को विद्यार्थियों का साथ देना चाहिए.

यह भी पढ़ें- राजस्थान में फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, IAS के बाद अब 66 IPS अधिकारी इधर से उधर

साथ ही विद्यार्थियों का कहना है कि उनकी मांगे जल्द पूरी की जाए, नहीं तो वे लोग धरना प्रदर्शन करेंगे, जिसका जिम्मेदार प्रशासन होगा. मांग पत्र सौंपने वालों में छात्र महजर खान, समीर गढ़ाजान, अकरम खान, रहीस खान, इरशाद खान, आशिफ खान, मुशर्रफ खान, संजय सिंह और अनेक छात्र-छात्राएं मौजूद रहे, जिन्होंने खून से हस्ताक्षर किए हैं.

डीग में भामाशाहों का सम्मान

डीग के उपखंड कार्यालय में स्थानीय प्रशासन ने कोरोना काल में सहयोग करने वाले भामाशाह का प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया. इस दौरान कार्यवाहक उपखंड अधिकारी सोहन सिंह ने कहा कि इस संकट की घड़ी में जिन भामाशाहों ने तन, मन और धन से समाज की सेवा की है, उन सभी का स्वागत है. साथ ही उन्होंने कहा कि आशा है कि उनका आगे भी सहयोग मिलता रहेगा.

Bharatpur news, Nemesis, dig
डीग में भामाशाहों का सम्मान

इस मौके पर भामाशाह दाऊ दयाल गंधी, लक्ष्मण प्रसाद शर्मा, सुरेश चंद गुप्ता, शिवम सक्सेना, बनवारी लाल खंडेलवाल पप्पी, मोनिका जैन, गौरव सोनी, विजय गुप्ता, करतार सिंह, कवि चंद्रभान वर्मा, सुबोध पाराशर का सम्मान किया गया. वहीं इस दौरान सीएमएचओ हिमांशु पाराशर, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी तारा सिंह सिनसिनवार, पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी केके मुद्गल, हरि ओम व्यास और गौरव सिंघल मौजूद रहे.

Last Updated : Jul 4, 2020, 12:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.