कामां (भरतपुर). जिले के कामां पंचायत समिति क्षेत्र में होने वाले पंचायती राज चुनावों को लेकर भरतपुर जिला कलेक्टर नथमल डिडेल और भरतपुर पुलिस अधीक्षक हैदर अली जैदी ने अति संवेदनशील और संवेदनशील मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और शांतिपूर्ण मतदान के लिए लोगों से अपील भी की गई.
भरतपुर जिला कलेक्टर नथमल डिडेल ने बताया कि, कामा पंचायत समिति की 17 ग्राम पंचायतों में 15 मार्च को पंचायती राज चुनाव चौथे चरण के संपन्न कराने के लिए भरतपुर पुलिस अधीक्षक हैदर अली जैदी के साथ मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया गया. जहां अतिसंवेदनशील और संवेदनशील मतदान केंद्रों पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया.
मतदान प्रक्रिया को पूरा कराने के लिए मतदान दल 14 मार्च को सभी मतदान केंद्रों पर पहुंच जाएंगे. जिसके बाद 15 मार्च को सुबह 8 बजे से लेकर शाम तक मतदान कराया जाएगा. जिसके बाद मतदान संम्पन्न होने पर मतगणना कराई जाएगी. जिसके बाद 16 मार्च को उपसरपंच के चुनाव में मतदान दल द्वारा संपन्न कराए जाने को लेकर सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं.
पढ़ें: कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर नई पहल, अपना घर आश्रम तैयार कर रहा थ्री लेयर मास्क
वहीं व्यवस्थाओं को लेकर संबंधित अधिकारियों को कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक द्वारा दिशा- निर्देश भी दिए गए हैं. निरीक्षण के दौरान हैदर अली जैदी जिला पुलिस अधीक्षक भरतपुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बुग लाल मीणा, कामां एसडीएम मनीष कुमार ,डीएसपी देवेंद्र सिंह राजावत, थानाधिकारी धर्मेश दायमा मौजूद रहें.
इन मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण..
जिला कलेक्टर नथमल डिडेल व जिला पुलिस अधीक्षक हैदर अली जैदी ने संयुक्त रूप से पंचायतराज आम चुनाव 2020 के चौथे चरण के पंचायत समिति कामां के जुरहरा, नंदेरा, लुहेसर बिलोंद धर्मशाला के मतदान केन्द्रों की व्यवस्था का अवलोकन किया. निरीक्षण के दौरान मतदान केन्द्रों पर न्यूनतम मतदाता सुविधाओं का भी अवलोकन किया और उपस्थित बीएलओ को निर्बाध विद्युत सप्लाई, पेयजल व्यवस्था, दिव्यांग मतदाताओं को रैम्प व्यवस्थाओं सहित मतदान कार्मिकों के लिए उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिये.