कामां (भरतपुर). कामां के ब्रज मेवात क्षेत्र के गांव जोतकादर में चुनावी रंजिश को लेकर 2 गांव के लोग आमने-सामने हो गए. जहां जमकर लाठी चली साथ-साथ पथराव भी किया गया. पथराव के चलते कई लोग घायल हो गए.
वहीं, घरों में तोड़फोड़ के बाद मोटरसाइकिल और गाड़ियों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. पथराव की सूचना मिलते ही गोपालगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों से समझाइश कर काफी देर बाद मामला शांत करवाया.
पढ़ेंः पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में पथराव और हवाई फायरिंग, पुलिस ने करवाया मामला शांत
दरअसल, गोपालगढ़ थाना क्षेत्र के गांव जोतकादर मैं चुनावी रंजिश को लेकर गांव लाडमका के लोगों ने पथराव कर घर में घुसकर तोड़फोड़ कर दी, जिसमें करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए. सूचना मिलते ही गोपालगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई, लेकिन गांव में पथराव की घटना को देखकर पुलिस ने और फोर्स बुलाकर लोगों को समझाइश कर मामला शांत करवाया. विवाद के दौरान हवाई फायरिंग की भी सूचना है, लेकिन पुलिस द्वारा फायरिंग की पुष्टि नहीं की गई. फिलहाल तनाव की स्थिति को देखते हुए गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.