कामां (भरतपुर). जिले के कामां थाना क्षेत्र के गांव ढाना में आपसी रंजिश को लेकर दो पक्षों में हवाई फायरिंग हो गई और जमकर पथराव हुआ, जिसके बाद गांव में भगदड़ का माहौल हो गया. सूचना मिलते ही कामां थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों से समझाइश करा कर मामला शांत कराया गया.
कामां थाना क्षेत्र के गांव ढाना निवासी जल्लू खान ने बताया कि गत दिनों पहले उनके एक परिवार का सदस्य कामां से गांव आ रहा था, जहां रास्ते में रोककर उसके साथ लाठी-डंडों से मारपीट की गई. जिसके बाद गांव के लोगों ने पंचायत आयोजित कर कानूनी कार्रवाई नहीं करने की बात कही. जिसके बाद मामला शांत हो गया और कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई.
पढ़ें- JLF 2020 : भारत को बेहतर विपक्ष की जरूरत- अभिजीत बनर्जी
लेकिन, दूसरे पक्ष द्वारा लगातार रंजिश रखी जा रही थी, जिसके बाद रविवार देर रात्रि को अचानक गाली गलौज देते हुए पथराव कर दिया और हवाई फायर कर दिये. जहां लोगों ने भागकर अपनी अपनी जान बचाई. जिसके बाद ग्रामीणों द्वारा कामां थाना पुलिस को सूचना दी गई. सूचना मिलते ही कामां थाना पुलिस जाब्ते के गांव पहुंची, दोनों पक्षों से पुलिस द्वारा समझाइश करा कर मामला शांत कराया गया. गांव में हुई फायरिंग और पथराव की घटना से ग्रामीणों में डर का माहौल बना हुआ है.