ETV Bharat / state

भरतपुर: डीग में खुलेआम उड़ रही राज्य सरकार के आदेशों की धज्जियां, समस्या समाधान के नाम पर खुल रहे शैक्षणिक संस्थान - शैक्षणिक संस्थान

कोरोना महामारी के मद्देनजर राज्य सरकार ने पहले ही 1 नवंबर से 16 नवंबर तक और फिर 17 से 30 नवंबर तक सभी शैक्षणिक संस्थाओं बंद करने के आदेश दिए हैं. लेकिन, भरतपुर के डीग में राज्य सरकार के आदेशों की धज्जियां खुलेआम उड़ती नजर आ रही हैं. यहां के निजी स्कूलों और अन्य शैक्षणिक संस्थाओं के संचालक समस्या समाधान के नाम पर कक्षा 9 से 12 तक के बच्चों की कक्षाएं चल रहे हैं.

Bharatpur News, Educational institution, प्रशासन की लापरवाही, प्रशासन की लापरवाही
भरतपुर में शैक्षणिक संस्थान उड़ा रहे आदेशों की धज्जियां
author img

By

Published : Nov 20, 2020, 11:02 AM IST

डीग (भरतपुर). जिले के डीग उपखंड क्षेत्र के शहरी और ग्रामीण इलाकों में राज्य सरकार के आदेशों की खुलेआम धज्जियां उड़ती हुई दिखाई दे रही हैं. यहां के निजी स्कूलों और अन्य शैक्षणिक संस्थाओं के संचालक राज्य सरकार के जारी आदेशों के बावजूद समस्या समाधान के नाम पर कक्षा 9 से 12 तक के बच्चों की कक्षाएं चल रहे हैं. ये कक्षाएं सरकारी और निजी स्कूलों में चलाई जा रही हैं.
पढ़ें: CM गहलोत ने PM मोदी को लिखा पत्र, रेगिस्तानी क्षेत्र के 5 शहरों और 2,104 गांवों की पेयजन योजना के लिए मांगा ऋण

गौरतलब है कि कोरोना महामारी के मद्देनजर राज्य सरकार ने पहले ही 1 नवंबर से 16 नवंबर तक और फिर 17 से 30 नवंबर तक सभी शैक्षणिक संस्थाओं बंद करने के आदेश दिए हैं. ऐसे में स्कूल और कोचिंग सेंटर खुलने कक्षाएं चलाकर राज्य सरकार के आदेशों की अवहेलना कर रहे हैं. वहीं, अधिकारियों इसको लेकर बेपरवाह नजर आ रहे हैं.

भरतपुर में शैक्षणिक संस्थान उड़ा रहे आदेशों की धज्जियां

पढ़ें: बीकानेर अनाज मंडी में हर दिन हो रही करीब एक लाख बोरी मूंगफली की आवक, कृषि विधयेक का नहीं असर

कोरोना के बढ़ते आंकड़ों के बीच शैक्षणिक संस्थाओं का बैखोफ खुलना आमजन के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ है. इसको लेकर उपखंड स्तर के सभी अधिकारी आंखें मूंदकर बैठे हैं. राज्य सरकार के आदेशों की परवाह नहीं करना जिम्मेदारों एक बड़ी लापरवाही मानी जा सकती है. इस मामले में सीबीईओ लोकेश गुप्ता ने भी कहा कि ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया है. अगर कोई ऐसा मामला सामने आता है तो निश्चित ही उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

डीग (भरतपुर). जिले के डीग उपखंड क्षेत्र के शहरी और ग्रामीण इलाकों में राज्य सरकार के आदेशों की खुलेआम धज्जियां उड़ती हुई दिखाई दे रही हैं. यहां के निजी स्कूलों और अन्य शैक्षणिक संस्थाओं के संचालक राज्य सरकार के जारी आदेशों के बावजूद समस्या समाधान के नाम पर कक्षा 9 से 12 तक के बच्चों की कक्षाएं चल रहे हैं. ये कक्षाएं सरकारी और निजी स्कूलों में चलाई जा रही हैं.
पढ़ें: CM गहलोत ने PM मोदी को लिखा पत्र, रेगिस्तानी क्षेत्र के 5 शहरों और 2,104 गांवों की पेयजन योजना के लिए मांगा ऋण

गौरतलब है कि कोरोना महामारी के मद्देनजर राज्य सरकार ने पहले ही 1 नवंबर से 16 नवंबर तक और फिर 17 से 30 नवंबर तक सभी शैक्षणिक संस्थाओं बंद करने के आदेश दिए हैं. ऐसे में स्कूल और कोचिंग सेंटर खुलने कक्षाएं चलाकर राज्य सरकार के आदेशों की अवहेलना कर रहे हैं. वहीं, अधिकारियों इसको लेकर बेपरवाह नजर आ रहे हैं.

भरतपुर में शैक्षणिक संस्थान उड़ा रहे आदेशों की धज्जियां

पढ़ें: बीकानेर अनाज मंडी में हर दिन हो रही करीब एक लाख बोरी मूंगफली की आवक, कृषि विधयेक का नहीं असर

कोरोना के बढ़ते आंकड़ों के बीच शैक्षणिक संस्थाओं का बैखोफ खुलना आमजन के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ है. इसको लेकर उपखंड स्तर के सभी अधिकारी आंखें मूंदकर बैठे हैं. राज्य सरकार के आदेशों की परवाह नहीं करना जिम्मेदारों एक बड़ी लापरवाही मानी जा सकती है. इस मामले में सीबीईओ लोकेश गुप्ता ने भी कहा कि ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया है. अगर कोई ऐसा मामला सामने आता है तो निश्चित ही उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.