भरतपुर. नगर थाना क्षेत्र में गत दिनों हुई एटीएम लूट, दिन दहाड़े व्यापारी की गोली मारकर हत्या, गौ तस्करी जैसी घटनाओं को लेकर मंगलवार को पुलिस अधीक्षक हैदर अली जैदी ने लोगों से चर्चा की. इस दौरान नगर के लोगों ने क्षेत्र में बढ़ती आपराधिक घटनाओं को लेकर पुलिस-प्रशासन की लचीली कार्य प्रणाली की निंदा की.
जिला पुलिस अधीक्षक के नगर थाने पर पहुंचने पर स्थानीय नागरिकों ने गौ तस्करी और क्षेत्र में बढ़ती आपराधिक घटनाओं की रोकथाम कराने की मांग की और शनिवार शाम को दिन दहाड़े युवक को गोली मारकर की गई हत्या के मामले में जल्द खुलासा करने की मांग की. वहीं एसपी हैदर अली जैदी ने बताया कि शनिवार शाम को जिस युवक की हत्या हुई है, उसका जल्द ही खुलासा किया जाएगा.
इस दौरान पूर्व पार्षद ओमी ने नगर कस्बे के अंदर जाटा मौहल्ला में अवैध रूप से बिक रही शराब के बारे में अपनी बात रखी. जिसको लेकर पुलिस अधीक्षक ने नगर पुलिस को 7 दिन का समय दिया. साथ ही कहा कि अगर वहां से अवैध शराब बंद नहीं हुई, तो मैं खुद कार्रवाई करूंगा. साथ ही स्थानीय पुलिसकर्मियों को 7 दिनों में हालात सुधारने के निर्देश भी दिए.
यह भी पढ़ें- भरतपुर: अब डॉ. नवनीत सैनी संभालेंगे आरबीएम अस्पताल के PMO का पदभार
एटीएम लूट और मर्डर जैसी घटनाओं पर नाराज होकर हैदर अली जैदी ने कहा कि हमारी पुलिस में कुछ कमियां है, जिसको मैं मानता हूं. उन्होंने कहा कि घटना को लेकर जांच की जाएगी और दोषी पाए जाने वाले पुलिसकर्मियों और अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
वहीं स्थानीय लोगों ने नदबई रोड पर एक चौकी खोलने की मांग की. इस पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि नगर थाने को 8 पुलिस कांस्टेबल दिए जाएंगे, जो क्यूआरटी कोबरा टीम की तरह काम करेगी. स्थानीय लोगों ने सीकरी कस्बे और नगर कस्बे को दो कोबरा टीम की मांग की. इस पर पुलिस अधीक्षक हैदर अली जैदी ने नगर डीएसपी और नगर एसएचओ को 7 दिनों के अंदर एटीएम लूट और मर्डर के केस का खुलासा करने को कहा .