भरतपुर. जिले के हैलना थाना इलाके के अतिराम सागर बांध में एक युवक ने अपने पिता के सामने मौत की छलांग लगा दी. युवक के बांध में कूदने के बाद आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस को घटना की सूचना दी. मौके पर पुलिस ने पहुंच कर एनडीआरएफ की टीम को बुलवाया.
बताया जा रहा कि एनडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया, लेकिन 2 घंटे बीत जाने के बाद भी अभी तक युवक का पता नहीं लग पाया है. फिलहाल मौके पर प्रशासन और पुलिस के अधिकारी मौजूद है और एनडीआरएफ के जवान युवक की तलाश कर रहे हैं.
पढ़ेंः भरतपुर की सुजान गंगा नहर में युवक ने लगाई मौत की 'छलांग'
दरअसल, युवक अरविंद ने करीब 01:30 पर अपने पिता के सामने अतिराम सागर में छलांग लगा दी थी. उसके परिजन और आसपास के लोगों ने उसे काफी रोकने की कोशिश की. इतना ही नहीं उसके पिता भी उसके पीछे उसे रोकने के लिए आए, लेकिन तब तक उसने सागर में छलांग लगा दी.
पैर फिसलने से कुएं में गिरा किसान, मौत
अलवर के मालाखेड़ा में खेत गए किसान का पैर फिसलने से कुएं में गिर गया. जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल अवस्था में उसे अलवर के राजीव गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.